ग्वालियर में कोरोना से चौथी मौत, निमोनिया होने पर हुई थी भर्ती
ग्वालियर में कोरोना से चौथी मौत, निमोनिया होने पर हुई थी भर्ती

ग्वालियर में कोरोना से चौथी मौत, निमोनिया होने पर हुई थी भर्ती

ग्वालियर, 28 जून (हि.स.)। ग्वालियर जिले में चौथे कोरोना संक्रमित की मौत हो चुकी है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने चौथे मृतक की मौत का खुलासा किया। मुरार घासमण्डी निवासी 50 वर्षीय महिला हेमलता आंगनबड़ी कार्यकर्ता थी। महिला को बुखार और खांसी हो रही थी। जिसका उपचार चल रहा था, लेकिन 24 जून को महिला का स्वास्थ्य ज्यादा बिगड़ा तो बेटे ने जयारोग्य में भर्ती कराया। जहां महिला को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराकर कोरोना का नमूना लिया गया। 25 जून को आई रिपोर्ट में महिला कोरोना से संक्रमित पाई गई। महिला को सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां रविवार की दोपहर 3 बजे महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। चिकित्सकों ने बताया कि महिला को निमोनिया व मधुमेह बढ़ा हुआ था। कोरोना संक्रमित की मौत की सूचना अस्पताल प्रबंधन ने प्रशासन को दी। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और शव को एम्बुलेंस से लक्ष्मीगंज मुक्तीधाम पहुंचाया गया। जहां विद्युत शव गृह में उनका अंतिम संस्कार किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/शरद शर्मा/राजूू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in