ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव की घोषणा, 01 दिसम्बर को होगा मतदान
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव की घोषणा, 01 दिसम्बर को होगा मतदान

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव की घोषणा, 01 दिसम्बर को होगा मतदान

हैदराबाद (तेलंगाना), 17 नवम्बर (हि.स.)। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के चुनाव की घोषणा हो गई है। नगर निगम के 150 वार्डों में 01 दिसम्बर को मतदान होगा और 04 दिसम्बर को मतगणना होगी। मतदान में सफेद रंग का बैलेट पेपर का उपयोग किया जायेगा। मंगलवार सुबह प्रदेश निर्वाचन अधिकारी पार्थसारथी ने पत्रकारों के सामने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जीएचएमसी की वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल फरवरी 2021 तक समाप्त हो जाएगा। नगर निगम की नई कार्यकारिणी के लिए 18 नवम्बर से चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी और 01 दिसम्बर को मतदान होगा। उन्होंने बताया कि 2016 आरक्षण के नीति के अनुसार चुनाव होंगे। विधानसभा मतदाता सूची के अनुसार ही मतदान होगा। सफेद रंग का बैलेट पेपर मतदान के लिए उपयोग किया जाएगा। इस बार महापौर पद जनरल महिला के लिए आरक्षित है। निर्वाचन अधिकारी ने विस्तार से चुनाव कार्यक्रम के बारे बताया कि 18 से 20 नवम्बर तक नामांकन पत्र दाखिल किये जाएंगे। 21 को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 22 नवम्बर को 3 बजे तक नामांकन वापस लिये जा सकेंगे। 22 नवम्बर को ही शाम को उम्मीदवारों की सूची घोषित की जाएगी और 01 दिसम्बर को मतदान होगा। जरूरत पड़ने पर 03 दिसम्बर को दोबारा मतदान किया जाएगा। 04 दिसम्बर को मतगणना होगी और 3 बजे तक नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। मतदान सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि पूरे क्षेत्र में चुनाव आचार संहिता तुरंत लागू हो गई है। इस बार जीएचएमसी चुनाव में 52.09 फीसदी पुरुष और 47.90 प्रतिशत महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि पूरे नगर निगम क्षेत्र में 2,700 मतदान केंद्र हैं। जीएचएमसी में 74,04,286 लाख वोटर हैं। चुनाव के दौरान एक उम्मीदवार को सिर्फ 5 लाख रुपये खर्च करने की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया 06 दिसम्बर तक पूरी हो जाएगी। जीएचएमसी के 150 वार्डों के लिए मतदान होगा। उन्होंने बताया कि एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए 2,500 रुपये अन्य को 5,000 रुपये नामांकन शुल्क जमा करना होगा।चुनावी तैयारियों के बारे में उन्होंने कहा जीएचएमसी मतदान के लिए 48 हजार कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि नगर निगम में 1,439 सामान्य मतदान केंद्र है। इसके अलावा पुराने हैदराबाद शहर समेत 1,004 संवेदनशील और 257 अति संवेदनशील केंद्र है। हिन्दुस्थान समाचार /हैदराबाद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in