ग्राहकों के उमड़ने से बाजार में छाया धनतेरस का उत्साह, सर्राफा बाजार में छाई रौनक
ग्राहकों के उमड़ने से बाजार में छाया धनतेरस का उत्साह, सर्राफा बाजार में छाई रौनक

ग्राहकों के उमड़ने से बाजार में छाया धनतेरस का उत्साह, सर्राफा बाजार में छाई रौनक

रायपुर, 12 नवम्बर (हि.स.)। धनतेरस के साथ ही गुरुवार से दीपोत्सव का आगाज हो गया है। बाजार में सुबह से ही काफी चहल-पहल दिखी। खासकर सराफा लाइन और होम एम्प्लायंसेज की दुकानों में भारी संख्या में ग्राहक देखने को मिल रहे हैं। कोरोना के खतरे के बाद भी लोग मास्क पहनकर एवं सामाजिक दूरी का पालन करते हुए उत्साह से बाजार में त्योहारी खरीदारी कर रहे हैं। राजधानी रायपुर के बाजारों में धनतेरस की त्योहारी ग्राहकी शुरू होने से व्यापारियों ने राहत की सांस ली है। अब तक यह अटकलें तेज हो रही थी कि इस बार की दीपावली कहीं फीकी न रह जाए। लेकिन कोरोनकाल के बाद भी लोग उत्साह से खरीदारी करने बाजारों में पहुंच रहे हैं। हालांकि लोग जागरूक भी हैं, मास्क और भीड़भाड़ से बचने का पूरा प्रयास कर रहे हैं, लेकिन पर्व की खुशियां और उत्साह से वे खुद को खरीददारी करने से भी नहीं रोक पा रहे हैं। अब तक व्यापार के जिन सेक्टरों में अच्छी ग्राहकी नहीं हुई थी, उन सेक्टरों में भी आज ग्राहकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई हैं। रेडिमेड शॉप, गिफ्ट शॉप, घरेलू उपयोगी वस्तुएं, सजावटी सामान, इलेक्ट्रानिक सेक्टर, ऑटोमोबाइल, होम एम्पलायंस, बर्तन दुकानों में आज सुबह से ही त्योहारी ग्राहकी शुरू हो गई है। सराफा लाइन में भी अब ग्राहकों की पूछ-परख बढ़ रही है, व्यापारियों को उम्मीद है कि धनतेरस के पावन पर्व पर लोग अच्छी खरीदी जरूर करेंगे। इधर शहर के गोलबाजार में आज सुबह से ही लोग खरीदारी करने उमड़ पड़े हैं। फूल, पूजा सामग्रियों, दीए और अन्य पूजा उपयोगी सामग्रियों की भी जमकर बिक्री हो रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ गेवेन्द्र/ रामानुज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in