ग्रामीणों को भा रही आकर्षक छायाचित्र प्रदर्शनी
ग्रामीणों को भा रही आकर्षक छायाचित्र प्रदर्शनी

ग्रामीणों को भा रही आकर्षक छायाचित्र प्रदर्शनी

अम्बिकापुर, 18 दिसम्बर (हि.स.)। राज्य शासन के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर जनसंपर्क बिभाग द्वारा जिला मुख्यालय सहित विकसखण्ड मुख्य्यालयों में शासन की योजनाओं पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को लुण्ड्रा विकासखंड के रघुनाथपुर साप्ताहिक बाजार में छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई। योजनाओं के आकर्षक प्रदर्शनी ग्रामीणों को बहुत भाया, जिससे स्टाॅल में लोगों का तांता लग गया। स्टाॅल में ग्रामीणों को छायाचित्र के बारे में जानकारी देने के साथ ही योजनाओं से संबंधित ब्रोशर भी दिया जा रहा है। सरपंच शुक्रमनी बड़ा ने प्रदर्शनी की तारीफ करते हुए कहा कि योजनाओं को बहुत ही आकर्षक ढंग से चित्र के माध्यम से बताया गया है। उन्होंने कहा कि बाजार में प्रदर्शनी लगाने से दूर दराज के ग्रामीणों को शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी मिल रही है। इसी प्रकार अनूप साय, सहरुराम, रोमन बड़ा, अंबेश गुप्ता एवं सीताराम ने प्रदर्शनी स्थल में दिए जा रहे ब्रोशर एवं प्रकाशन साहित्य की प्रशंसा की। उल्लेखनीय है कि 17 दिसम्बर को राज्य शासन के दो वर्ष पूरे होने पर जनसंपर्क विभाग द्वारा राज्य शासन की उपलब्धियों पर आधारित छायाचित्र सभी विकासखंड मुख्यालय में लगाई जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/विक्की-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in