ग्राम पंचायत सोरम के छह एकड़ में रोपित होंगे नीम, नींबू, करौंदा, एप्पल बेर, लेमन ग्रास के पौधे
ग्राम पंचायत सोरम के छह एकड़ में रोपित होंगे नीम, नींबू, करौंदा, एप्पल बेर, लेमन ग्रास के पौधे

ग्राम पंचायत सोरम के छह एकड़ में रोपित होंगे नीम, नींबू, करौंदा, एप्पल बेर, लेमन ग्रास के पौधे

आजीविका संवर्धन हेतु समूह की महिलाओं से वृक्षारोपण कार्य कराने के निर्देश धमतरी, 01 जून ( हि.स.)। जिला पंचायत सीईओ नम्रता गांधी ने धमतरी विकासखंड के ग्राम पंचायत सोरम में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजनांतर्गत निर्माण कार्यों में तेजी लाने तथा अप्रारंभ कार्यों को प्रारंभ करने के निर्देश दिये। वहीं वित्तीय वर्ष 2020-21 में 06 एकड़ भूमि में मिश्रित वृक्षारोपण कार्य के लिए 9.58 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है जिसमें नीम, नींबू, करौंदा, एप्पल बेर, लेमन ग्रास का रोपण करने के निर्देश जनपद पंचायत सीईओ को दिए। इसी तरह उद्यानिकी विभाग एवं वन विभाग के संबंधित अधिकारी को वृक्षारोपण करने के लिए गड्ढे खुदाई की दूरी कम करने कहा गया तथा लगभग 10 एकड़ भूमि में लेमन ग्रास रोपण करने निर्देशित किये। रोपित पौधों की मजबूती के लिए भूमि की अच्छी तरह जोताई करने, जानवरों से सुरक्षा व्यवस्था के लिए उक्त स्थल पर सप्ताह के अंत तक फेंसिंग कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत कलारतराई में बीज संग्रहण केन्द्र में मिश्रित वृक्षारोपण कार्य करने कहा गया। आजीविका संवर्धन हेतु समूह की महिलाओं से वृक्षारोपण के कार्य कराई जाए। पानी निकासी के लिए नाली का प्राक्कलन तैयार कर जिला कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश जनपद पंचायत धमतरी को दिए। ग्राम पंचायत खरेंगा में नदी किनारे पौधरोपण करने के लिए पौधे के प्रकार अनुरूप गड्ढे की खुदाई करने एवं तार फेंसिंग करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत सीईओ के भ्रमण के दौरान सहायक परियोजना अधिकारी धरम सिंह, सहायक संचालक उद्यानिकी, जनपद पंचायत सीईओ अमित दुबे, कार्यक्रम अधिकारी, ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in