ग्राम पंचायत देमार में तीन माह से कचरा संग्रहण बंद
ग्राम पंचायत देमार में तीन माह से कचरा संग्रहण बंद

ग्राम पंचायत देमार में तीन माह से कचरा संग्रहण बंद

धमतरी, 29 सितंबर ( हि. स.)। शहरों की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की शुरूआत की गई थी। जिसके तहत ग्राम पंचायत देमार में भी बीते चार साल से ग्राम पंचायत की ग्रीन आर्मी डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कर रही थी। अब इस योजना पर ग्रहण लग गया है। यहां बीते तीन माह से डोर टू डोर कचरा संग्रहित नहीं हो रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत साफ सफाई को लेकर जागरूकता अभियान शहर से होता हुआ गांव तक पहुंचा और शहर की तर्ज पर भी गांव में भी डोर टू डोर कचरा कलेक्शन शुरू किया गया। शुरू में इसका बेहतर प्रतिसाद देखने भी देखने को मिला। धमतरी शहर से आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत देमार में चार साल पहले 15 जनवरी को स्वच्छता अभियान के तहत डोर टू डोर कचरा कलेक्शन शुरू हुआ। यहां पर बकायदा इसके लिए ग्रीन आर्मी टीम का गठन किया गया। जिसकी सभी 12 सदस्य महिला हैं। ग्राम पंचायत देमार के 20 वार्ड में घूम-धूमकर कचरा संग्रहण से इनका काम शुरू होता है, जो दोपहर तक चलता है। ग्रीन आर्मी की सदस्य अलग-अलग वार्डों में जाकर घर का गीला और सूखा कचरा कलेक्ट करती रही। यह कार्य तीन माह से यहां बंद है। ग्रीन आर्मी की टीम में रीमा सिन्हा, उषा कुंभकार ने बताया कि कचरा संग्रहण के लिए जो रिक्शा उपयोग में लाया जाता है। वह क्षतिग्रस्त हो गया है। इसकी मरम्मत के लिए बार-बार ग्राम पंचायत से मांग कर रहे हैं, इसके बाद भी हमारी बात को अनसुना किया जा रहा है। यदि इसकी मरम्मत हो जाती है तो फिर से कचरा संग्रहण् शुरू कर दिया जाएगा। मालूम हो कि ग्रामीण क्षेत्रों को विकसित और व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से धमतरी जिले में रूर्बन मिशन के तहत 14 गांव का चयन किए गया है, जिनमें देमार भी शामिल है। रूर्बन मिशन के तहत अन्य गांव में लोहरसी, रत्ना बाँधा, मुजगहन, अर्जुनी, खपरी, भानपुरी, रत्नाबांधा, बठेना,संबलपुर, शंकरदाह, हरफ़तराई, पोटियाडीह शामिल है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in