गोबर से बने धमतरी के रंग-बिरंगे दीये की मांग नागपुर में
गोबर से बने धमतरी के रंग-बिरंगे दीये की मांग नागपुर में

गोबर से बने धमतरी के रंग-बिरंगे दीये की मांग नागपुर में

मल्टी यूटिलिटी सेंटर की 60 महिलाएं दीवाली के लिए तैयार कर रही 15 प्रकार की पूजा सामग्री धमतरी, 21अक्टूबर ( हि. स.)।समूह की महिलाएं दीवाली के लिए 15 प्रकार की पूजा सामग्री गोबर से तैयार कर रही हैं। दीये समेत कई सामग्रियों की मांग नागपुर में अभी से होने लगी है। धमतरी में दीवाली आने के पखवाड़े भर पहले पूजा सामग्रियों की बिक्री समूह की महिलाएं शहर व गांवों में करेंगी। जिला पंचायत में संचालित बिहान कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस साल दीवाली में मल्टी यूटिलिटी सेंटर छाती की 50 से 60 महिलाओं द्वारा तैयार 15 प्रकार की पूजा सामग्री मार्केट में बिकेगी। महिलाओं द्वारा तैयार दीये, श्री और ओम की मांग महाराष्ट्र के नागपुर में अभी से शुरु हो गई है। स्वानंद गौ विज्ञान अनुसंधान केंद्र नागपुर को अभी से 35000 दीये, 200 ओम और श्री मांग पर भेजा गया है। इससे पहले समूह की महिलाओं द्वारा गोबर से निर्मित गणेश की मूर्तियां नागपुर में जमकर बिकी है। वहीं धमतरी जिले व आसपास गांवों में दीवाली शुरू होने के पखवाड़े भर पहले समूह की महिलाएं दीवाली के लिए निर्मित 15 प्रकार की पूजा सामग्रियों की बिक्री मार्केट में करेंगी। समूह की महिलाओं ने अब तक 86017 दीये, 1121 ओम और 1324 श्री बना लिए हैं। एक लाख दीये बेचने का लक्ष्य बिहान योजना के डीपीएम जय वर्मा ने बताया कि दीवाली में एक लाख दीया, 2000 ओम, 2000 श्री, 1500 हवन कुंड, 1000 धूप स्टैंड, 100 शुभ लाभ, 200 चरण पादुका समेत अन्य पूजा सामग्री बेचने का लक्ष्य रखे हैं। समूह की महिलाएं गोबर से दीया, ओम, श्री, स्वास्तिक, शुभ लाभ, हवन कुंड, पीपल शुभ लाभ, शंख शुभ लाभ, पीपल गणेश, गणेश बड़ा, छोटा, राधा कृष्ण, प्लेन शुभ लाभ, लक्ष्मी चरण सेट, लक्ष्मी चरण फ्रेम आदि तैयार किए हैं। पूजा सामग्रियों की रेट अलग-अलग है । दो रुपए से लेकर 40 रुपये तक पूजा सामग्रियों के दाम निर्धारित है। निर्मित पूजा सामग्रियों की प्रचार प्रसार करने के लिए महिला समूह समूह ने कैटलाग तैयार कर सोशल मीडिया में भी प्रचार प्रसार कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in