गांवों में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, ग्रामीणों में दहशत
गांवों में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, ग्रामीणों में दहशत

गांवों में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, ग्रामीणों में दहशत

शारीरिक दूरी के नियमों का नहीं हो रहा पालन धमतरी, 27 सितंबर ( हि. स.)। कोरोना की दहशत ग्रामीणों में भी बढ़ती जा रही है। क्योंकि ज्यादातर गांवों में संक्रमित मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग प्रत्येक गांवों में डोर टू डोर संपर्क कर लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे है। वहीं कोविड जांच सेंटर पुरूर में संदिग्धों की जांच की जा रही है। पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें कोविड सेंटर में भर्ती किया जा रहा है। ग्राम चिटौद के वेयर हाउस कार्यालय के 10 कर्मचारियाें की जांच रविवार को स्वास्थ्य केन्द्र पुरूर में किया गया। जिसमें से शाखा प्रबंधक सहित पांच कर्मचारी कोरोना पाजिटिव पाए गए है। वहीं दो दिन पूर्व ही एक कर्मचारी पाजिटिव मिला था। वेयर हाउस कार्यालय चिटौद में लगभग 35 कर्मचारी एवं 250 हमाल कार्यरत हैं, जो सभी एक दूसरे के संपर्क में है। कर्मचारियों में लगातार पाजिटिव मिलने से ग्रामीणों में दशहत है। वैसे भी चिटौद में अब तक लगभग 20 मरीज मिल चुके हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार ग्राम पुरूर में आठ, चंदनबिरही में तीन, मुड़खुसरा में आठ, बालोदगहन में एक, फागुनदाह में आठ, भर्रीगांव में तीन, कनेरी में पांच सहित देवकोट, कंवर, पेरपार, पेंडरवानी, उसरवारा सहित अंचल के सभी गांवों में लगातार कोरोना मरीज मिल रहे हैं। संक्रमण के चलते क्षेत्र के सभी गांवों में पूर्ण लॉकडाउन है। क्षेत्र में कोरोना पाजिटिव की संख्या सैकड़ों में है। लगातार मरीज मिलने से लोगों में दशहत व्याप्त है, लेकिन गांवों में सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। गांवों के चौक चौराहों पर लोग एक दूसरे के साथ ग्रुप में बैठे रहते हैं। वही बैंकों में भी लोगों की भीड़ लगी रहती है। लोगों की लापरवाही के चलते ही क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहे हैं। वही ग्रामीण अंचलों में सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित मरीजाें की संख्या भी काफी है, जो कोरोना टेस्ट न कराकर गांवों में झोलाछाप डॉक्टरों का सहारा ले रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लगातार प्रत्येक गांवों में एक टीम बनाकर डोर टू डोर लोगाें के स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं। वहीं कई लोग स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियाें से अपनी बिमारी छिपा रहे हैं। उपस्वास्थ्य केन्द्र पुरूर के जांच सेंटर चालू होने से लगातार यहां जांच की जा रही है। बरहाल क्षेत्र में लोगों की लापरवाही के चलते कोरोना पाजिटिव की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in