गढ़वाल-कुमाऊं 20 साल में सड़क से नहीं जुड़ पाएः यूकेडी
गढ़वाल-कुमाऊं 20 साल में सड़क से नहीं जुड़ पाएः यूकेडी

गढ़वाल-कुमाऊं 20 साल में सड़क से नहीं जुड़ पाएः यूकेडी

देहरादून, 28 जून (हि.स.)। उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) महानगर अध्यक्ष विजय कुमार बौड़ाई ने आवागमन के संसाधनों पर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। रविवार को जारी बयान में बौड़ाई ने कहा कि राज्य निर्माण के लगभग बीस वर्ष बाद भी यातायात चुनौती से भरा है। गढ़वाल और कुमाऊं को जोड़ने के लिए सड़क का काम अब तक पूरा नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़कों का निर्माण नहीं होने से यातायात महंगा है। महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण देहरादून से कुमाऊं क्षेत्रों तक परिवहन व्यवस्था शरू नही हो पा रही है, क्योंकि बीच में उत्तर प्रदेश की सीमा लगती है।उन्होंने कहा कि 20 वर्ष बीत गए लेकिन अभी तक राज्य में सड़कों का जाल नहीं बिछ पाया है। सरकार का मजदूरों, प्रवासी भाइयों, ऑटो, रिक्शा, बस आदि से जुड़े लोगों के कारोबार पर थोड़ा भी ध्यान नहीं है। बस मालिक अपनी गाड़ियां सरेंडर कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in