गंभीर अपराधों के त्वरित निराकरण पर नवागत एसपी का रहेगा फोकस
गंभीर अपराधों के त्वरित निराकरण पर नवागत एसपी का रहेगा फोकस

गंभीर अपराधों के त्वरित निराकरण पर नवागत एसपी का रहेगा फोकस

बैतूल, 23 जून (हि.स.)। आईपीएस अफसरों के थोकबंद तबादलों में लगभग चार माह बैतूल एसपी के पद पर पदस्थ हुए आईपीएस ऑफीसर धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया को राज्य शासन ने पुलिस मुख्यालय भोपाल में सहायक पुलिस महानिरीक्षक के पद पर स्थानांतरित कर सेनानी 23 वीं वाहिनी विसबल भोपाल में पदस्थ 2011 बैच की आईपीएस ऑफीसर सिमाला प्रसाद की पदस्थापना बैतूल पुलिस अधीक्षक के पद पर की है। नवागत पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद के मुताबिक गंभीर अपराधों के त्वरित निराकरण पर उनका फोकस रहेगा। साथ ही पब्लिक एवं पुलिस के बीच सहज संवाद बनाने के लिए वे प्रयास करेगी। हिन्दुस्थान समाचार प्रतिनिधि के साथ मंगलवार को खास बातचीत के दौरान नवागत पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने उक्त बातें कही। ट्रायवल से रिलेटेड अपराध एवं महिला क्राइम पर नियंत्रण एवं त्वरित निराकरण उनकी प्राथमिकता में रहेगा। उन्होंने कहा कि वे इसी सप्ताह बैतूल पुलिस अधीक्षक के पद पर ज्वानिंग देगी। फील्ड में काम करने का है तजुर्बा तेज तर्रार एवं दबंग आईपीएस ऑफीसर के रूप में शुमार नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक बैतूल सिमाला प्रसाद फील्ड में काम करने की तर्जुबेकार है। 2011 बैच की आईपीएस आफीसर मप्र की व्यवसायिक राजधानी इंदौर में सीएसपी विजय नगर एवं ईष्ट जोन एएसपी के पद पर पदस्थ रह चुकी है। डिडौरी जिले में बतौर एसपी उन्होंने आदिवासियों एवं नक्सली इलाके में अपराध नियंत्रण में महत्वपूर्ण काम किया है। प्रशासनिक-राजनैतिक पारिवारिक पृष्ठभूमि नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद की पारिवारिक पृष्ठभूमि प्रशासनिक, राजनैतिक एवं साहित्यिक रही है। उनके पिता डॉ. भागीरथ प्रसाद मप्र के तेज तर्रार आईएएस ऑफीसर रहे। सेवानिवृत्त होने के बाद डॉ. प्रसाद भिण्ड लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकिट पर चुनाव लड़कर सांसद बनेथे। आईपीएस ऑफीसर सिमाला प्रसाद की माता मेहरूनिसा परवेज प्रतिष्ठित लेखिका एवं साहित्यकार है तथा पद्मश्री अवार्ड से नवाजी गई है। बड़े पर्दे पर उत्कृष्ट अभिनय का कर चुकी है प्रदर्शन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नवपदस्थ बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद का पुलिसिंग के साथ ही अभिनय से भी नाता है। बताया जाता है कि बचपन से ही उन्हें एक्टिंग का शौक रहा है। अपनी उत्कृष्ट अभिनय क्षमता की दम पर वे डायरेक्टर जैगम इमाम की फिल्म अलिफ और एक अन्य फिल्म नक्काश में महत्वपूर्ण रोल में अभिनय कर चुकी है। बताया जाता है कि नक्काश फिल्म में उन्होंने टीवी जर्नलिस्ट का किरदार निभाया था। हिन्दुस्थान समाचार / विवेक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in