गंडक नदी की रेलिंग तोड़ पुल से नीचे गिरा ट्रक, चालक की हालत गंभीर

गंडक नदी की रेलिंग तोड़ पुल से नीचे गिरा ट्रक, चालक की हालत गंभीर

गंडक नदी की रेलिंग तोड़ पुल से नीचे गिरा ट्रक, चालक की हालत गंभीर छपरा-मशरक स्टेट हाईवे पर हुई दुर्घटना छपरा, 22 फरवरी (हिस)। सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र के नगरा ओपी अंतर्गत गंडक नदी के ऊपर छपरा - मशरक स्टेट हाईवे पर बने पुल की रेलिंग तोड़कर एक ट्रक के नदी में 50 फीट नीचे गिर जाने से ट्रक चालक शनिवार की सुबह में गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। नगरा थाने की पुलिस ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची और नदी में गिरे ट्रक में फंसे चालक को काफी मशक्कत के बाद निकालकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घायल चालक सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के सतजोड़ा गांव निवासी लालबाबू सिंह का पुत्र रूदल सिंह (42 वर्ष) है। घटना की सूचना उसके परिजनों को भी दे दी गई है पुलिस को आशंका है कि चालक को नींद आने के कारण अनियंत्रित होकर ट्रक नदी में जा गिरा। दुर्घटना के बाद वहां काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा और एक घंटे तक वाहनों का आवागमन बाधित हो गया। नदी में गिरे ट्रक को निकालने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। संयोग है कि नदी में पानी नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू /राजीव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in