खाद्य सुरक्षा अधिकारी समेत पांच लोग कोरोना संक्रमित शहर के रामपुर व आमा तालाब क्षेत्र में हड़कंप
खाद्य सुरक्षा अधिकारी समेत पांच लोग कोरोना संक्रमित शहर के रामपुर व आमा तालाब क्षेत्र में हड़कंप

खाद्य सुरक्षा अधिकारी समेत पांच लोग कोरोना संक्रमित शहर के रामपुर व आमा तालाब क्षेत्र में हड़कंप

धमतरी, 20 अगस्त ( हि. स.)। खाद्य सुरक्षा अधिकारी समेत जिले के पांच लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी मरीजों को उपचार के लिए स्वास्थ्य टीम कोविड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। संक्रमित महिला कर्मचारी में लक्षण है। सीएमएचओ डॉ डीके तुर्रे ने बताया कि गुरुवार को धमतरी जिले में पांच कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। संक्रमितों में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी और उसी विभाग में पदस्थ एक महिला कर्मचारी है। एक ही कार्यालय के दोनों संक्रमित है। स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग की टीम ने कुछ दिनों के लिए कार्यालय को सील कर दिया है। सीएमएचओ डॉ डीके तुर्रे ने बताया कि महिला कर्मचारी सर्दी, बुखार और खांसी से पीड़ित है। दोनों की ट्रैवल हिस्ट्री सामान्य है। अधिकारी व महिला कर्मचारी कहां से संक्रमित हुए हैं यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। क्योंकि दोनों दफ्तर से घर और घर से दफ्तर गए हैं। अन्य दूसरी जगह नहीं गए है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी शहर के रामपुर वार्ड में रहते हैं। अधिकारी के संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाया जा रहा है। वहीं उनके घर के आस-पास को सील कर दिया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ शोभाराम देवांगन शासकीय स्कूल के आसपास निवास करते हैं। इसी तरह खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की महिला शहर के आमा तालाब रोड शिव मंदिर के पास रहती है। इस क्षेत्र को भी सील कर दिया गया है। इसी तरह धमतरी शहर के मराठापारा साईं मंदिर के पास रहने वाली एक महिला को कोरोना संक्रमित पाई गई है। महिला उपचार के लिए रायपुर के एमएम आई हॉस्पिटल में भर्ती है। महिला की जांच रायपुर में ही हुई थी। शहर में लगातार कोरोना मरीज मिलने से शहर के रामपुर वार्ड व आमातालाब क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गया है। सेमरा में एक ही परिवार के दो लोग भखारा के पास स्थित ग्राम सेमरा में एक ही परिवार के दो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसमें एक बुजुर्ग महिला है और एक महिला है। दोनों संक्रमितों को उपचार के लिए कोविड हॉस्पिटल स्वास्थ्य विभाग की टीम ले गए हैं। गांव में एक साथ दो कोरोना मरीज मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। बताया गया है कि दोनों संक्रमित महिला कोरोना मरीज एक युवक के संपर्क में आई थी। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in