खराब हैंड पम्प का मामला मनकोटिया ने सलाहकार भटनागर तक पहुंचाया
खराब हैंड पम्प का मामला मनकोटिया ने सलाहकार भटनागर तक पहुंचाया

खराब हैंड पम्प का मामला मनकोटिया ने सलाहकार भटनागर तक पहुंचाया

उधमपुर, 13 जून (हि.स.)। पैंथर्स पार्टी के राज्य प्रधान बलवंत सिंह मनकोटिया ने आज एक पत्रकार वार्ता में बोलते हुए कहा कि पिछले चार-पांच महीनों से जिला ऊधमपुर में कई हैंड पम्प खराब पड़े हैं जिसकी वजह से गांवों में पीने के पानी का हाहाकार मचा हुआ है। मनकोटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले को कई बार पी.एच.ई ग्राउंड वाटर विभाग के अधिकारियों, जिला प्रशासन को अवगत करवाया पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए उन्होंने सिविल सचिवालय में आकर सलाहकार भटनागर जिनके पास पी.एच.ई विभाग है उनको अवगत करवाया। वहीं सलाहकार भटनागर ने पी.एच.ई विभाग के चीफ इंजीनियर को हैंड पम्प जल्द ठीक करवाने के लिए लिखित में आदेश दिया। मनकोटिया ने कहा कि पंचायत बडाली, पंचायत सूई, पंचायत मानसर, पंचायत सियाल जट्टां, टिकरी मांड, मलाड, गरनेई, बट्टलवालियां, नीली नाला, जिब थाथी आदि इलाकों के साथ ब्लॉक मजालता, खून और घोरडी के पंचों, सरपंचों और चेयरमैनों ने जब उनको एप्रोच किया तो उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए सलाहकार को अवगत करवाया। मनकोटिया ने उम्मीद जताते हुए कहा कि इस गर्मी में पीने के पानी की समस्या को हल करने के लिए सरकार खराब हैंड पम्पों को जल्द ठीक कराएगी। -------------hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in