क्राईम ब्रांच पुलिस बनकर पैसा लूटने वाले दो शातिर आरोपित गिरफ्तार
क्राईम ब्रांच पुलिस बनकर पैसा लूटने वाले दो शातिर आरोपित गिरफ्तार

क्राईम ब्रांच पुलिस बनकर पैसा लूटने वाले दो शातिर आरोपित गिरफ्तार

कोरबा 21 दिसंबर (हि. स.)। क्राईम ब्रांच पुलिस बनकर पैसा लूटने वालो दो शातिर आरोपियों को आज कोतवाली पुलिस से चंद घण्टों में गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार दिनांक 20.12.2020 को थाना उपरिथित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 20.12.2020 के शाम 05:30बजे कुसमुण्डा खदान से कोयला लेकर तमनार जाने के लिये अपने ट्रेलर क्रमांक एन.एल. 01 ए.सी. 4003 एवं साथी राजू यादद का ट्रेलर कं0 एन.एल. 01 ए.सी. 4002 में निकले थे कि शाम करीबन 07.00 बजे सर्वमंगला पुल राताखार बायपाय रोड के पास दो अज्ञात लड़के मो.सा. होण्डा ड्रीम युगा क्रमांक सी.जी. 12 एक्यु 8653 में आये और अपने आप को क्राईम ब्रांच पुलिस बताकर गाड़ी रोकवाकर चालकों केा नीचे उतारकर हाथ झापड से मारपीट कर एक ड्रायवर के पॉकिट से 1000 रूपये तथा दूसरे ड्रायवर से पर्त जिसमें 1500 रूपये कुल 2500 रू० पर्स, ड्रायविंग लायसेंस व दस्तावेज चालको से लूट लिए कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध कमांक 1031 / 20 धारा 394 भादवि पंजीवद्ध कर तत्काल मामले की गंभीरता को देखते हुए कोरबा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन पर, अति० पुलिस अधीक्षक किर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा के मार्ग दर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में हमराह स्टाफ के मौके पर रवाना हुआ बताए गए हुलिये के आधार पर व पुलिस के गोपनीय सूत्रों की मदद से तथा मौके पर घेरा बंदी कर आरोपियों को गिरप्तार कर लूटे गये रकम का बरामद किया गया । आरोपियों को विधिवत गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में आर. 27 विपिन विहारी नायक एवं आर. 685 चंद्रकांत गुप्ता, आर0 587 दिपेश प्रधान का सरहानीय योगदान रहा । हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in