कोविड-19 से प्रभावित संविदाकर्मियों के लिए एनडीएमसी ने शुरू की कैशलेस चिकित्सा सुविधा

कोविड-19 से प्रभावित संविदाकर्मियों के लिए एनडीएमसी ने शुरू की कैशलेस चिकित्सा सुविधा
कोविड-19 से प्रभावित संविदाकर्मियों के लिए एनडीएमसी ने शुरू की कैशलेस चिकित्सा सुविधा

नई दिल्ली, 16 जून (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोविड-19 से प्रभावित संविदा और आरएमआर कर्मचारियों के लिए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने कैशलेस चिकित्सा सुविधा शुरू की है। एनडीएमसी ने इन कर्मचारियों और इनके आश्रित परिवार के सदस्यों के लिए तत्काल प्रभाव से सभी सूचीबद्ध अस्पतालों में कोरोना इलाज के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा आगामी तीन माह के लिए शुरू की है। एनडीएमसी ने मंगलवार को बयान जारी कर यह जानकारी दी। एनडीएमसी के इस निर्णय के अनुसार अब सभी सूचीबद्ध अस्पताल, लैब, डायग्नोस्टिक सेंटर संविदा एवं आरएमआर कर्मचारियों को कोविड-19 उपचार के लिए कैशलेस आइपीडी/ओपीडी उपचार की सभी सेवाएं प्रदान करेंगे। सभी उपचार सुविधाएं मौजूदा शर्तों पर पालिका परिषद द्वारा जारी वैध आईडी एवं प्रमाण-पत्र के प्रस्तुत करने पर मिलेंगी, जैसा कि एनडीएमसी और इन मेडिकल प्रतिष्ठानों के बीच समझौते की शर्तें हैं। यह सारा उपचार खर्च कोविड-19 उपचार पर केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) एवं एम्स के निर्धारित अधिसूचित प्रावधानों के अनुसार बिल जमा करने पर सूचीबद्ध अस्पतालों, प्रयोगशालाओं, डायग्नोस्टिक केंद्रों को बाद में भुगतान किया जाएगा। एनडीएमसी के मुताबिक पालिका परिषद ने पहले से ही अपने अनुबंधित एवं आरएमआर कर्मचारियों और उनके आश्रित परिवार के सदस्यों को चिकित्सा सुविधा प्रदान की हुई है, जो किसी भी एनडीएमसी सूचीबद्ध अस्पतालों में केवल कोविड-19 उपचार पर किए गए खर्च की प्रतिपूर्ति पर आधारित है। लेकिन इस सुविधा को नियमित कर्मचारियों की तरह कैशलेस आधार पर उपलब्ध कराने के लिए कई मांगपत्र प्राप्त हुए। इसके बाद इस मुद्दे पर उच्चाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया गया और यह निर्णय लिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/ वीरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in