कोलकाता में आखिरकार सड़कों पर उतरी प्राइवेट बसें, बढ़ा किराया
कोलकाता में आखिरकार सड़कों पर उतरी प्राइवेट बसें, बढ़ा किराया

कोलकाता में आखिरकार सड़कों पर उतरी प्राइवेट बसें, बढ़ा किराया

कोलकाता, 03 जून (हि.स.)। राजधानी कोलकाता में राज्य परिवहन विभाग की सहमति के बाद बुधवार से सड़कों पर प्राइवेट बसें उतारी गई हैं। हालांकि किराया में बढ़ोतरी की गयी है। पहले जहां यात्रियों को न्यूनतम किराया 7 रुपये देने पड़ते थे। वहीं अब 10 रुपये देने पड़ेंगे। हालांकि सीट के बराबर यात्रियों को लेकर बसे़ चलेंगी। निजी बसें कोरोना विशेष किराया का नोटिस लगाकर चल रही हैं। हालांकि इसे लेकर यात्री आपत्ति नहीं कर रहे हैं। वर्तमान में न्यूनतम बस किराया 07 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया गया है। उसके बाद 9 रुपये का किराया बढ़ाकर 15 रुपये कर दिया गया है, 10 और 11 रुपये का किराया बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया गया है। मिनीबस के मामले में, 8 रुपये का किराया 10 रुपये से किया गया है। 10 का किराया अब 15 तक पहुंच गया है। हालांकि, यात्रियों ने दावा किया कि पिछले दो दिनों से कोई निजी बस नहीं थी। कई लोगों को अतिरिक्त किराए देकर टैक्सी या किसी अन्य वाहन से जाना पड़ा है। दूसरी ओर, आज से, ऑटो-टैक्सी, ऐप कैब, सीट के बराबर यात्री लेकर चल रहे है। उल्लेखनीय है कि कोरोना के चलते लंबे समय तक देश भर में लॉकडाउन के बाद 1 जून से देश धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं। ज्यादातर कार्यालय खुले हैं। दूसरी तरफ ट्रेन या मेट्रो अभी तक शुरू नहीं हुई है। बुधवार सुबह से शहर की सड़कों पर निजी बसों को देखा गया है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/सुगंधी/मधुप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in