कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान 12 तक
कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान 12 तक

कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान 12 तक

धमतरी, 06 अक्टूबर (हि.स.)। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग धमतरी द्वारा जिले में पांच से 12 अक्टूबर तक कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य के निर्देश पर जिला पंचायत की सीईओ नम्रता गांधी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटगांव तथा आमदी का आकस्मिक निरीक्षण कर सर्वे अभियान के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश मेडिकल अधिकारी को दिए। सीईओ नम्रता गांधी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटगांव (धमतरी) पहुंची। जहां पर उन्होंने स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी अमले की जानकारी ली। उन्होंने डोर-टू-डोर सर्वे के पूर्व सभी प्रकार के दस्तावेजों एवं प्रारूप का परीक्षण करते हुए सघन रूप से सर्वे करने के निर्देश दिए, जिसके तहत सभी लोगों की जानकारी संकलित की जा सके। स्वास्थ्य जांच के दौरान शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए सभी कर्मचारियों को मास्क सहित सैनिटाइजर का सतत् उपयोग करने, भीड़ की स्थिति निर्मित नहीं होने देने तथा शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए निर्देशित किया। खास तौर पर मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व लोगों के प्राथमिक संपर्क में आने अमले को सतर्कता एवं सावधानी बरतने की बात कही। इसके बाद नगर पंचायत आमदी में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर सीईओ ने सर्वेक्षण के कार्य को देखा व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा प्रत्येक घर के सभी सदस्यों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। इस दौरान धनात्मक मरीज पाए जाने पर उन्हें यथासंभव होम आइसोलेशन कर कोविड केयर सेंटर में उपचार किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in