कोरोना संकट काल में पूर्वोत्तर रेलवे में ज्यादातर मींटिंग वीडियो-कांफ्रेसिंग से, ऑनलाइन प्रशिक्षण
कोरोना संकट काल में पूर्वोत्तर रेलवे में ज्यादातर मींटिंग वीडियो-कांफ्रेसिंग से, ऑनलाइन प्रशिक्षण

कोरोना संकट काल में पूर्वोत्तर रेलवे में ज्यादातर मींटिंग वीडियो-कांफ्रेसिंग से, ऑनलाइन प्रशिक्षण

सभी प्रशिक्षण पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से, परीक्षा भी ऑनलाइन ही करायी जायेगी वाराणसी, 26 जून (हि.स.)। कोरोना संकट में बढ़ते संक्रमण के खतरे को देख पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन कर्मचारियों के बचाव को लेकर संजीदा है। ज्यादातर कार्यालय में मींटिंग वीडियो-कांफ्रेसिंग के माध्यम से हो रही है। कर्मचारियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वाराणसी मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने शुक्रवार शाम को बताया कि बहु विषयक पद्वति प्रशिक्षण केन्द्र, गोरखपुर में सहायक लोको पायलट प्रशिक्षण के कोर्स तथा क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान, पूर्वोत्तर रेलवे, गाजीपुर द्वारा स्टेशन मास्टर, गार्ड, लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, ट्रैक मशीन आपरेटर एवं टावर वैगन आदि के प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित करने के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गोरखपुर में ऑनलाइन माध्यम से सहायक लोको पायलट के इन्डक्शन के कोर्स 29 जून से 15 जुलाई तक चलाये जायेंगे। जिनमें दो बैचों में 56 एवं 60 सहायक लोको पायलटों को प्रशिक्षित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त 06 जून से 27 अगस्त तक दो बैचों में क्रमशः 59 एवं 60 प्रशिक्षुओं के लिए इन्डक्शन कोर्स चलाये जा रहे हैं। दो बैचों में क्रमशः 41 एवं 59 सहायक लोको पायलटों के प्रशिक्षण हेतु एक कोर्स 18 अगस्त से 12 सितम्बर तक चलाया जायेगा। ये सभी प्रशिक्षण पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से ऑनलाइन दिये जायेंगे जिनकी परीक्षा भी ऑनलाइन ही करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान, गाजीपुर के छात्रावास, प्रशासनिक भवन एवं सम्पूर्ण शिक्षण संस्थान को एकांतवास सुविधा के लिये उपयोग में लाया जा रहा है। इस विषम परिस्थिति में भी क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान, पूर्वोत्तर रेलवे, गाजीपुर द्वारा कई पदों के प्रशिक्षुओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम निरन्तर ऑनलाइन माध्यम से चलाये जा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in