कोरोना वायरस से बचने के लिए जनता कर्फ्यू का पालन जनता की नैतिक जिम्मेवारी : एनएसएस

कोरोना वायरस से बचने के लिए जनता कर्फ्यू का पालन जनता की नैतिक जिम्मेवारी : एनएसएस

कोरोना वायरस से बचने के लिए जनता कर्फ्यू का पालन जनता की नैतिक जिम्मेवारी : एनएसएस रांची, 21 मार्च (हि. स.)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के विरुद्ध 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आयोजन किया गया है। इसके समर्थन में शनिवार को रांची विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा एलबर्ट एक्का चौक पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम का नेतृत्व एनएसएस के टीम लीडर्स नीरज कुमार, शुभम चौधरी, प्रिंस कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एनएसएस रांची विवि के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के विरुद्ध पूरी दुनिया एक होकर इसको भगाने के लिए कई प्रकार के प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में भारत के प्रधानमंत्री द्वारा 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया गया है। साथ ही सम्पूर्ण देशवासी इस मुहिम का हिस्सा बनने का संकल्प लिए हैं। उन्होंने कहा कि 22 मार्च को सुबह सात से रात नौ बजे तक सभी अपने घरों में रहें एवं कोरोना वायरस के विरुद्ध संघर्ष में सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि पूरे देश में कोरोना को भगाने में हजारों चिकित्सक, लाखों स्वास्थ्यकर्मी, सफाई कर्मी, सेना एवं पुलिस एवं प्रेस मीडिया के हजारों व्यक्ति लगें हुए हैं। उनको 22 मार्च को संध्या पांच बजे पांच मिनट तक थाली या ताली या घंटी बजाकर सैल्यूट करना है। उन्होंने सभी से जनता कर्फ़्यू का समर्थन करने की अपील की। इस अवसर पर मारवाड़ी कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी अनुभव चक्रवर्ती ने कहा कि कोरोना वायरस के विरुद्ध में देश का प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी समझ कर आगे आये एवं देश के सभी व्यक्तियों के सामूहिक पहल से ही इसे भगाया जा सकता है। इससे कोरोना पर जीत हासिल किया जा सकता है। जागरूकता कार्यक्रम में एनएसएस के गौरव अग्रवाल, अवधेश ठाकुर, सुनील खलको, पवन कुमार गुप्ता, दिव्यांशु, अनुज, दीपक गुप्ता आदि शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in