कोरोना वायरस की जंग में सहायक लोगों के उत्साहवर्धन के लिए बजाई घंटी

कोरोना वायरस की जंग में सहायक लोगों के उत्साहवर्धन के लिए बजाई घंटी

कोरोना वायरस की जंग में सहायक लोगों के उत्साहवर्धन के लिए बजाई घंटी रामगढ़, 22 मार्च (हि.स.) । नोवेल कोरोना वायरस को हराने के लिए जान हथेली पर लेकर स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा लगातार अपनी सेवाएं दी जा रही हैं। इसके अलावा पुलिस विभाग, मीडिया कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी और सरकारी कर्मचारी लगातार लोगों को इस संक्रमण से बचाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। उन सभी का उत्साहवर्धन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 मिनट के लिए अपने घर की छत और बालकनी से घंटी बजाने के लिए आमंत्रित किया था। उनके इस आमंत्रण पर रामगढ़ पूरा जिला एक साथ उठ खड़ा हुआ। पूरे जिले में शाम 5 बजते ही लोग अपनी छत और बालकनी में निकले। किसी के हाथ में घंटी थी, तो किसी के हाथ में वाद यंत्र, किसी के हाथ में थाली थी, तो कोई ताली ही बजा रहा था। हजारों लोग एक साथ उन सभी लोगों का उत्साहवर्धन करने के लिए निकले थे, जिन्होंने कोरोना वायरस की जंग में अपनी सेवा दी है। रामगढ़ में पंजाबी हिंदू बिरादरी, रामनवमी महासमिति व अन्य सामाजिक संगठनों के लोग भी अपने घर के बाहर निकले। उन्होंने उत्साहवर्धन के लिए ढोलक भी बजाया। हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in