कोरोना प्रकोप : विचाराधीन कैदियों की वीडियो कांफ्रेसिंग से होगी पेशी
कोरोना प्रकोप : विचाराधीन कैदियों की वीडियो कांफ्रेसिंग से होगी पेशी

कोरोना प्रकोप : विचाराधीन कैदियों की वीडियो कांफ्रेसिंग से होगी पेशी

कोरोना प्रकोप : विचाराधीन कैदियों की वीडियो कांफ्रेसिंग से होगी पेशी बक्सर, 20 मार्च (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिये जिले के व्यवहार न्यायालय परिसर में भी न्यायिक प्रशासन ने कई कदम उठाये हैं । जिला न्यायाधीश ने अपने कर्मचारियों और लोगों को करोना महामारी से न डरने की अपील करते हुये बचाव के लिये सतर्कता बरतने की अपील की है। इसके अलावा जिला न्यायालय ने विचाराधीन कैदियों को न्यायालय में पेश करने के स्थान पर वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी कराने की सुविधा उपलब्ध कराई है। अन्य मामलों में 31 मार्च तक सामान्य पेशी के मामले में लोगो को राहत देते हुए पेशी से छूट दी है। शुक्रवार को जिला न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में स्वच्छता का मुआयना किया और न्यायालय के कर्मचारियों को मास्क व हेंड नेपकिन का भी वितरण किया। हिन्दुस्थान समाचार/अजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in