कोरोना के खिलाफ हर आम और खास ने किया 'युद्ध' का शंखनाद

कोरोना के खिलाफ हर आम और खास ने किया 'युद्ध' का शंखनाद

कोरोना के खिलाफ हर आम और खास नेे किया 'युद्ध' का शंखनाद - थाली, ताली और शंखों की ध्वनियों से टूटा दिनभर का सन्नाटा बलिया, 22 मार्च (हि.स.)। कोरोना के आक्रमण को निष्प्रभावी बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान जिले के हर आम और खास ने 'युद्ध' का शंखनाद किया। करीब दस घण्टे तक पसरे रहे सन्नाटे को शाम पांच बजे हर घर से घंटे-घड़ियाल, थाली व ताली की अनुगूंज ने तोड़ा। जनता कर्फ्यू में शामिल हर शख्स के जुबान पर बस एक ही बात थी कि कोरोना को हराना है। मानो कोरोना के खिलाफ युद्ध का ऐलान हो। लोगों ने प्रधानमंत्री के आह्वान पर पूरी तरह से विश्वास किया और अपने सारे कामकाज छोड़कर दिन भर घरों में रहे। शहर के आशीर्वाद रेडीमेड स्टोर के मालिक ने अपनी दुकान का शटर खुशी से बंद किया। उन्होंने बताया कि याद ही नहीं कि इससे पहले पूरा परिवार कब एकसाथ दिन भर रहा हो। बल्कि कभी एकसाथ रहे ही नहीं। यहां तक कि होली में भी नहीं। होली में तो हर सदस्य अपने मित्रों से मिलने निकल पड़ता है। पूरा दिन समूचा परिवार एकसाथ रहा। यह अद्भुत अनुभव है। आशीर्वाद रेडीमेड के मालिक ने यह भी कहा कि स्टोर पर काम करने वाले स्टाफ को पूरी सेलरी दी जाएगी। कोरोना से लड़ाई किसी एक के वश की बात नहीं है। प्रधानमंत्री ने सभी के साथ का आह्वान किया है। इसमें हम सभी साथ हैं। हमारे यहां काम बंद रहने के दौरान नुकसान तो हो रहा है। बावजूद इसके हम घाटा सहेंगे पर अपने वर्करों को काम नहीं करने पर भी सेलरी देते रहेंगे। इसी तरह से जिला परिषद के गेट पर पान की दुकान चलाने वाले मुन्ना गुप्ता ने भी कहा कि दुकान बंद होने से जो नुकसान होगा। वह कोरोना से होने वाले नुकसान से कम ही होगा। कहा कि दिन भर पूरा परिवार एक साथ रहा। यह भी सुखद अनुभव है। कहा कि कोरोना से लड़ाई में सरकार का सहयोग राष्ट्रधर्म है। इसे हम निभाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in