कोरोना की दहशत व्याप्त, शहर के कुछ घरों में डिटर्जेंट से सब्जी धोकर कर रहे  उपयोग
कोरोना की दहशत व्याप्त, शहर के कुछ घरों में डिटर्जेंट से सब्जी धोकर कर रहे उपयोग

कोरोना की दहशत व्याप्त, शहर के कुछ घरों में डिटर्जेंट से सब्जी धोकर कर रहे उपयोग

धमतरी,29 जुलाई ( हि. स.)।कोरोना वायरस के संक्रमण ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। कोरोना वायरस से बचाव और इसकी रोकथाम के लिए सरकार द्वारा वृहद स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं, जिसका जागरूक लोग पालन भी कर रहे हैं। दूसरी बार कोरोना वायरस ने लोगों के मन- मस्तिष्क पर इस कदर भय उत्पन्न कर दिया है कि कुछ लोग अभी भी संक्रमण से डरे हुए हैं। शहर के कुछ एक वार्डों में रहने वाले लोगों में इस वायरस का डर इस कदर समाया हुआ है कि वे खुले मार्केट से सब्जियां लाकर उसे डिटर्जेंट से धोते हैं। उसके बाद ही इसका उपयोग करते हैं। इसी तरह राशन सामग्री लाकर उसे तुरंत उपयोग नहीं करते ,बल्कि उन सामग्रियों को कम से कम 14 से 15 दिन तक घर के एक अन्य स्थान पर ही रख दिया जाता है।15 दिन बीत जाने के बाद ही उसका उपयोग घर के सदस्य करते हैं। इसी तरह घर के सदस्य को जितनी भी बाहर निकलना हो वापस लौटने के बाद उन्हें फिर से नहाना पड़ता है। घर के सभी सदस्य इन नियमों का पालन करते हैं। इस तरह एक लिहाज से देखा जाए तो कोरोना वायरस से बचाव के लिए संबंधित परिवार द्वारा एहतियात बरतना अच्छी बात है, लेकिन लेकिन सब्जियों को डिटर्जेंट से धोना गले से हजम नहीं होता। इस संबंध में मुख्य स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके तुर्रे ने कहा कि कोरोना वायरस की संक्रमण से बचाव के लिए शासन द्वारा दिए गए नियमों का पालन करें। सब्जियों को डिटर्जेंट से धोने की आवश्यकता नहीं है। अच्छे से धोना है तो सब्जी को 15 मिनट तक गर्म पानी से धोकर इस्तेमाल करें। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in