कोरोना का असरः जौलीग्रांट एयरपोर्ट से आज आधी रात के बाद उड़ानें हो जाएंगी बंद
कोरोना का असरः जौलीग्रांट एयरपोर्ट से आज आधी रात के बाद उड़ानें हो जाएंगी बंद

कोरोना का असरः जौलीग्रांट एयरपोर्ट से आज आधी रात के बाद उड़ानें हो जाएंगी बंद

कोरोना का असरः जौलीग्रांट एयरपोर्ट से आज आधी रात के बाद उड़ानें हो जाएंगी बंद देहरादून, 24 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस (कोविड 19) के बढ़ते खतरे और देश भर में सम्पूर्ण लॉकडाउन होने के बाद देहरादून का जौलीग्रांट एयरपोर्ट आज आधी रात के बाद अनिश्चितकाल तक उड़ानों के लिए बंद कर दिया जाएगा। दरअसल, कोरोना वायरस के कारण देश के विमानन उद्योग पर बुरा असर बड़ा है। उत्तराखंड में पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगाने के बाद से यहां आनेजाने वाले यात्रियों की संख्या सीमित हो गई। यात्रियों के अभाव में आए दिन उड़ानें रद्द करनी पड़ रही हैं। अंततः हालात सामान्य होने तक यहां से उड़ानें रद्द करने का फैसला करना पड़ा है। अब आज आधी रात के बाद से यहां से किसी उड़ान का संचालन नहीं होगा। जौलीग्रांट एयरपोर्ट डायरेक्टर देवेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि मंगलवार रात 11:59 बजे के बाद एयरपोर्ट से अनिश्चितकाल के लिए उड़ानें बंद कर दी जाएंगी। हिन्दुस्थान समाचार/दधिबल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in