कोरेन्टाईन सेंटर में रह रहे श्रमिकों ने किया हंगामा, स्वास्थ्यकर्मी भी हैं खौफजदा
कोरेन्टाईन सेंटर में रह रहे श्रमिकों ने किया हंगामा, स्वास्थ्यकर्मी भी हैं खौफजदा

कोरेन्टाईन सेंटर में रह रहे श्रमिकों ने किया हंगामा, स्वास्थ्यकर्मी भी हैं खौफजदा

गुमला,13 जून ( हि.स.) । भरनो के प्लस टू हाई स्कूल कोरेन्टाईन सेंटर में रह रहे दो प्रवासी श्रमिकों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रखंड में हड़कंप मचा हुआ है । चूंकि अभी तक इस प्रखंड में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि नहीं हुई थी। दो संक्रमित मरीज पाये जाने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है । एक मरीज 20 साल की युवती है जो करौंदाजोर पंचायत के कनारावां गांव की रहने वाली है । वह 1 जून को रेड जोन दिल्ली से लौटी है और दूसरा 22 साल का लड़का है जो मारासिल्ली पंचायत के कुसुम्बाहा गांव का रहने वाला है। वह 2 जून को कर्नाटक से लौटा है । वापस लौटने के बाद दोनों को प्लस टू हाई स्कूल कोरेन्टाईन सेंटर में रखा गया था । दोनों का सेम्पलिंग 10 जून को भेजा गया था । जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार की रात पॉजिटिव आई । अबतक प्रखंड में कुल 5 हजार प्रवासी मजदूर आ चुके हैं । प्लस टू हाई स्कूल कोरेंटिंन सेंटर में कुल 42 प्रवासी मजदूरों को रखा गया है । पॉजिटिव युवती के कमरे में 4 और पॉजिटिव युवक़ के कमरे में 5 तथा अन्य प्रवासी मजदूरो को रखा गया है । सेंटर में जब यह सूचना मिली तब यहां रह रहे मजदूरों ने शनिवार की सुबह से हंगामा शुरू कर दिया । मजदूरों ने नाश्ता लेने से इनकार कर दिया । उनका कहना हैं कि पॉजिटिव मरीजो के साथ वे नही रह सकते हैं । अबतक सेंटर से उक्त मरीजो को नही हटाया गया है । लोग काफी डरे हुए हैं । इसकी जानकारी होने पर बीडीओ विशाल कुमार,थानेदार अनिल कुमार गुप्ता,डॉ के. के. मिश्रा टीम के साथ कोरेन्टाईन सेंटर पहुंचे और मजदूरों को समझाया । पदाधिकारियो ने सभी मजदूरों के बीच मास्क,साबुन का वितरण किया । साथ ही सेंटर को सैनेटाईज कराने व व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन दिया । साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजो को सेंटर से भेजने की बात कही गयी । तब जाकर मजदूरों ने नाश्ता लिया । इधर दिन के 12 बजे तक उक्त मरीजो को कोविड केयर सेंटर नही ले जाया गया है । स्वास्थ्य विभाग के आपस मे खटपट के कारण दोनों अभी पड़े हुए हैं । इस मामले को लेकर अस्पताल में पदाधिकारियो की बैठक आयोजित हुई । चिकित्सा प्रभारी डॉ सुषमा कुजूर ने जानकारी दिया कि सीएस ने निर्देश दिया कि पॉजिटिव युवक को भरनो सीएचसी में बनाएं गए कोविड केयर सेंटर में रखा जाय और पॉजिटिव युवती को सदर अस्पताल भेजा जाए । इधर भरनो अस्पताल में पॉजिटिव युवक को रखने की जानकारी होने पर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियो में भी हड़कंप मच गया । कर्मचारी ड्यूटी नही करना चाह रहे थे । फिर बीडीओ,थानेदार, डॉ सुषमा कुजूर,डॉ केके मिश्रा ने कर्मियों को समझाया । बीडीओ विशाल कुमार ने कहा कि लोगो को घबराने की जरूरत नही है । वापस लौटने पर उक्त मरीजो को कोरेंटिन सेंटर में ही रखा गया था । प्रशासन पूरी तैयारी में है । हम सभी 24 घंटे कार्य में लगातार लगे हुए हैं । जल्द ही उक्त मरीज भी कोरोना से जंग जीत कर हमारे बीच होंगे । आप सभी घरों में एहतियात बरते,सामाजिक दूरी का पालन करें । बाजार हाट में ना निकलें । हिन्दुस्थान समाचार / हरिओम/ सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in