किसान विधेयक,किसानों के साथ अन्याय करने वाला,राज्य सरकार विधान सभा का तत्काल विशेष सत्र बुलाना चाहिए-अमित जोगी
किसान विधेयक,किसानों के साथ अन्याय करने वाला,राज्य सरकार विधान सभा का तत्काल विशेष सत्र बुलाना चाहिए-अमित जोगी

किसान विधेयक,किसानों के साथ अन्याय करने वाला,राज्य सरकार विधान सभा का तत्काल विशेष सत्र बुलाना चाहिए-अमित जोगी

रायपुर,19 सितम्बर (हि.स.)।जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने किसान विधेयक को देश के किसानों के साथ अन्याय करने वाला और इसे किसान विरोधी विधेयक कहा है।समर्थन मूल के सुरक्षा कवच से किसानों को वंचित करने और कुछ चुनिंदे उद्योगपतियों को लाभ पहुँचाने का अंतराष्ट्रीय षड्यंत्र है किसान विधेयक। अमित जोगी ने कहा इस विधेयक के पारित होने के बाद भारत के किसान ईस्ट इंडिया कम्पनी जैसे बड़े-बड़े विदेशी कॉर्पोरेशन की ग़ुलामी करने के लिए फिर से मजबूर हो जाएँगे। शनिवार को मीडिया को जारी अपने बयान में अमित जोगी ने कहा अब विदेशी कम्पनियाँ तय करेंगी की किसानों को क्या फसल उगानी है ? और कितने दाम पर उसे बेचना है ? यह भारत की कृषि-स्वतंत्रता पर अब तक का सबसे बड़ा प्रहार है। अमित जोगी ने कहा इस विधेयक का दुष्प्रभाव छत्तीसगढ़ के लाखों किसानो पर भी पड़ेगा क्योंकि छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है । यहाँ के 80 प्रतिशत लोग खेती किसानी पर निर्भर है। इसलिए किसानों के हित मे इस विधेयक पर चर्चा करने राज्य सरकार विधान सभा का तत्काल विशेष सत्र बुलाना चाहिए।अमित जोगी ने कहा किसानों के साथ हमारी पार्टी खड़ी है और उनके साथ अन्याय का सड़क से लेकर सदन तक हर स्तर पर विरोध करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in