किसान ने फांसी लगा दी जान, फारेंसिक टीम ने जुटाएं साक्ष्य

किसान ने फांसी लगा दी जान, फारेंसिक टीम ने जुटाएं साक्ष्य

किसान ने फांसी लगा दी जान, फारेंसिक टीम ने जुटाएं साक्ष्य कानपुर, 22 फरवरी (हि.स.)। बिधनू थाना अन्तर्गत खेतों में बने ट्यूबवेल में शनिवार को किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के पैर जमीन में छूते देख फारेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाएं। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई शुरु कर दी है। बिधनू के मझावन चौकी के कस्बे में रहने वाले सुशील तिवारी (48) पुत्र देवी प्रसाद तिवारी किसान थे। परिवार में पत्नी प्रीति, बेटा शिवम, बेटी वत्सला हैं। शनिवार को सुबह किसान हरदौल नाले के पास स्थित खेत गया। खेत के पास ही उसका ट्यूबवेल है। यहां तकरीबन 11 बजे किसान का शव ग्रामीणों ने ट्यूबवेल कमरे के बरामदे में बनी दीवार में लगे कुंडे में रस्सी के सहारे लटका देखा। घटना देख ग्रामीणों ने पुलिस व मृतक के परिजनों को जानकारी दी। सूचना पर आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। कुछ ही समय में मझावन चौकी इंचार्ज मोहम्मद उस्मान पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच करने के बाद घटना संदिग्ध देख फारेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाएं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना में थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार सोलंकी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आत्महत्या व अन्य कारण स्पष्ट होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। महिला की पिटाई से आहत होकर तो नहीं उठाया कदम मृतक किसान के पड़ोसियों ने बताया कि सुशील शुक्रवार की शाम को बाइक से घर जा रहे थे, तभी बीच रोड में बंधी पड़ोसी राजकुमार साहू के मवेशियों को लेकर उनका राजुकमार की पत्नी माधुरी व सुशील में नोकझोंक हो गयी। महिला माधुरी ने इसी बीच सुशील की चप्पलों से पिटाई कर दी, जिससे आहत होकर वह रात भर परेशान रहा। महिला की पिटाई से आत्मग्लानि के चलते आज सुबह उसने खेत जाकर मौत को गले लगा लिया। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in