कारोबारी का फेसबुक हैक कर हैकर्स ने ठगे लाखों रुपये

कारोबारी का फेसबुक हैक कर हैकर्स ने ठगे लाखों रुपये

कारोबारी का फेसबुक हैक कर हैकर्स ने ठगे लाखों रुपये नई दिल्ली, 31 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस की चपेट में पूरा संसार आया हुआ है। लोग एक दूसरे की सहायता कर रहे हैं। दूसरी तरफ साइबर ठग इसका ही फायदा उठाकर लोगों को ठगने में लगे हुए हैं। आदर्श नगर इलाके में ही एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक आजादपुर गांव में प्रदीप कुमार परिवार के साथ रहते हैं। उनका अपना कारोबार है। वह सोशल मीडिया पर फेसबुक चलाया करते हैं। उन्होंने बताया कि किसी ने उनका फेसबुक एकाउंट ही हैक कर लिया। उसके रिश्तेदारों पर मैसेज कर हैकर बता रहा हैं कि वह काफी मुसीबत में है। उसको पैसों की सख्त जरूरत है। प्लीस पैसे भिजवा दो वह बाद में वापिस भी लौटा देगा। उसने अपना एक पेटिएम नंबर भी दिया। जिसमें रिश्तेदारों ने कहे रुपये भी जमा करवा दिये। जिसके बारे में उसको कोई जानकारी तक नहीं थी। लेकिन सोमवार को मामले में एक रिश्तेदार का जब फोन आया और उसने मामले की जानकारी लेनी चाहिए। वह हैरान रह गया। रिश्तेदार ने उसको फेसबुक पर हुई बातें और पेटिएम नंबर पर भिवाए पैसों के बारे में जानकारी दी। उसने तुरंत अपने फेसबुक खाते का पासवर्ड बदल लिया और पुलिस को मामले में जानकारी दी। पुलिस तो नहीं आई। उनको भी पता है कि पुलिस अभी कोरोना वायरस के चक्कर में सडक़ों पर है। उनकी प्राथमिकता अभी लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की है। उन्होंने एक लिखित शिकायत पुलिस को दी है। वह अब जब पेटिएम नंबर पर फोन कर हैकर्स से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं तो फोन स्वीच ऑफ जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी शर्मा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in