कार व कैन्ट्रा की भिड़न्त, दो की मौत

कार व कैन्ट्रा की भिड़न्त, दो की मौत
कार व कैन्ट्रा की भिड़न्त, दो की मौत

अलवर, 18 जून (हि.स.)। हरियाणा के नारनौल एरिया से बावल कंपनी में जाते श्रमिकों की इको कार की मुर्गे ढोने वाली कैन्ट्रा के बीच घीलोठ ओद्योगिक एरिया में हुई भिड़न्त से कार सवार चालक सहित दो जनों की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य घायलों को थाना पुलिस एवं ग्रामीणों के सहयोग से नीमराना के निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया। थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह रावत के अनुसार बावल स्थित एमकेसीआई कंपनी के एचआर दिनेश नांदल ने पुलिस को बताया कि हरियाणा के नारनौल के बड़का कुआं निवासी विजयसिंह यादव पुत्र रवीदत्त यादव एवं सुनील कुमार अपने अन्य साथी अभिमन्यू यादव, वीरेन्द्र पुत्र अतरसिंह, सतीश कुमार पुत्र धर्मवीर के साथ कार में सवार होकर बावल स्थित एक कंपनी में कार्य पर जा रहे थे। घीलोठ ओद्योगिक एरिया में सचिन धर्मकांटा के पास मोड़ पर पहुंचते समय अचानक सामने से गलत दिशा से आ रहे मुर्गे ढोने वाली कैन्ट्रा के चालक ने लापरवाही से कार को सीधी टक्कर मार दी। दोनों की भिड़न्त के बीच हुए तेज धमाके के साथ कार मे सवार विजयसिंह यादव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य घायलों को नीमराना के सोनीदेवी अस्पताल मे भर्ती कराया। वहीं कार चालक सुनील कुमार को गभीर हालत मे बहरोड़ के कैलाश अस्पताल मे ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान सुनील की भी मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनो ने नीमराना मे भर्ती अन्य घायलों को भी रैफर करवाकर रेवाड़ी के पुष्पांजलि अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कैन्ट्रा को जब्त कर थाने ले आई।जबकि चालक मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in