कहीं भी सुरक्षित नहीं है सरकारी जमीन अतिक्रमण करने वाले पड़ रहे भारी

कहीं भी सुरक्षित नहीं है सरकारी जमीन अतिक्रमण करने वाले पड़ रहे भारी
कहीं भी सुरक्षित नहीं है सरकारी जमीन अतिक्रमण करने वाले पड़ रहे भारी

कोरबा, 23 दिसंबर (हि. स.)। कोरबा जिले में कटघोरा क्षेत्र के शिकारी मोहल्ला में लगातार बढ़ रहे शासकीय जमीन पर कब्जा को रोकने में प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों का पसीना छूट रहा है। जिसके चलते क्षेत्र शासकीय भूमि पर बेजा कब्जाधारियों की बाढ़ सी आ गई है। एवं उसे रोकने में अभी तक प्रशासन बेबस और लाचार नजर आ रहा है। खुटरीगढ़ के शिकारी मोहल्ले का है स्थानीय निवासी महिला लक्ष्मीन बाई ने स्थानीय महिलाओं को लेकर कटघोरा थाना पंहुच कर लिखित शिकायत की। शिकायत में बताया कि उनकी निजी भूमि जिसका खसरा क्र. 52/3 के साथ शासकीय भूमि भी शामिल है, जिसमें कई वर्षों से उनके पूर्वज काबिज हैं लेकिन उक्त शासकीय भूमि पर श्यामनाथ नामक व्यक्ति द्वारा बल पूर्वक कब्जा किया जा रहा है। जब उनके द्वारा इस बात को मोहल्लेवासियों को बताया तो हम सब सभी मोहल्लेवासी उक्त व्यक्ति श्यामनाथ को समझाइश देने पंहुचे तो श्याम नाथ के द्वारा हम लोगों के साथ गाली गलौच कर धमकाने लगा तथा हांथापाई कर मारपीट करने लगा जिससे कुछ लोगों को चोट भी आई है। कटघोरा थाना में के उपनिरिक्षक अशोक शर्मा ने बुधवार को बताया कि मोहल्लेवासियों की शिकायत ले कर मामले की जांच कर उक्त व्यक्ति पर कार्यवाही का भरोसा दिलाया है। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in