कलेक्ट्रेट में डीजे साउंड एंड लाइट यूनियन का प्रदर्शन, कलेक्टर से सार्वजनिक आयोजनों में डीजे बजाने की मांगी अनुमति
कलेक्ट्रेट में डीजे साउंड एंड लाइट यूनियन का प्रदर्शन, कलेक्टर से सार्वजनिक आयोजनों में डीजे बजाने की मांगी अनुमति

कलेक्ट्रेट में डीजे साउंड एंड लाइट यूनियन का प्रदर्शन, कलेक्टर से सार्वजनिक आयोजनों में डीजे बजाने की मांगी अनुमति

धमतरी, 24 अगस्त (हि.स.)। कोरोना काल का व्यापक असर पड़ा है। इससे सभी वर्ग आहत हुए हैं। कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन और उसमें दी गई ढील के बाद भी कोरोना काल में डीजे और ध्वनि विस्तारक यंत्र से जुड़े व्यवसायियों को प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है। इससे डीजे साउंड एंड लाइट यूनियन के सदस्य व्यथित हैं। सोमवार को भीड़ की शक्ल में पहुंचे डीजे वालों ने कलेक्ट्रेट के समक्ष कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर डीजे बजाने व ध्वनि विस्तार यंत्र बजाने की अनुमति प्रदान करने की मांग की। कपिल साहू, भरत साहू , गिरधर साहू, पप्पू देवांगन, शिव देवांगन, धनेश्वर देवांगन, प्रीतम ध्रुव, निखिल देवांगन, अनिल साहू ने बताया कि धमतरी जिले में एक हजार से ज्यादा साउंड सिस्टम व इससे वाले इस व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। जिससे पांच हजार परिवार प्रत्यक्ष और 10 हजार परिवार असंगठित मजदूर के रूप में अप्रत्यक्ष रूप से आश्रित हैं। प्रत्येक साउंड सिस्टम वाला पांच से 10 लोगों को रोजगार प्रदान करता है, वह भी इससे प्रभावित हैं। वर्तमान में सभी साउंड सिस्टम वाले शासन के दिशा निर्देशों का पालन कर रहे हैं। बीते छह माह से धार्मिक, सामाजिक, वैवाहिक, व्यवहार तथा अन्य आयोजन पूर्णता बंद होने की वजह से साउंड वाले तथा इस यूनियन से जुड़े सभी कर्मचारियों को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है। सभी ने शासन के दिशा- निर्देशों का पालन किया। यदि यही हाल रहा तो हमें काफी परेशानी होगी। उन्होंने कहा कि हमारा पूरा व्यवसाय पूर्णत धार्मिक, सामाजिक, वैवाहिक, व्यवसायिक, कारपोरेट, जुलूस, आमसभा, सोशल गैदरिंग शासकीय आयोजनों पर आधारित है। वर्तमान की स्थिति को देखते हुए हमारा भविष्य अंधकामय लग रहा है। अतः हमें डीजे व ध्वनि विस्तार यंत्र चलाने की अनुमति प्रदान करें। जिस तरह केंद्र सरकार द्वारा व्यापारियों, मजदूरों, उद्योगों और अन्य स्थानों में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं को ध्यान रखते हुए मदद कर रही है, ठीक उसी तरह डीजे व ध्वनि विस्तार, माईक, लाइट, टेंट, फ्लावर, बैंड-बाजा के व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी सरकार राहत प्रदान करे। क्योंकि साउंड एवं लाइट यूनियन के सभी व्यवसायियों ने विभिन्न बैंकों से लोन लिया हुआ है। सामानों को रखने के लिए गोदाम, दुकान भी किराए पर है। ऐसी स्थिति में इस व्यवसाय को उबारने के लिए बिजली बिल, बैंक लोन, दुकान किराया सहित अन्य खर्चो को चुकाने के लिए सरकार हमें आर्थिक मदद प्रदान करे। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in