कलेक्टर सहित युवाओं ने उत्साह पूर्वक वर्चुअल मैराथन में हुए शामिल
कलेक्टर सहित युवाओं ने उत्साह पूर्वक वर्चुअल मैराथन में हुए शामिल

कलेक्टर सहित युवाओं ने उत्साह पूर्वक वर्चुअल मैराथन में हुए शामिल

बलौदाबाजार,13 दिसम्बर (हि.स.)। नवा छत्तीसगढ़ के 2 वर्ष पूर्ण होने पर रविवार को पूरे छत्तीसगढ़ के साथ बलौदाबाजार-भाटापारा जिले ने भी आज दौड़ लगाई है। बात हे अभिमान के, छत्तीसढ़िया स्वाभिमान के विषय को साकार करते हुए जिलावासी आज सुबह से विभिन्न स्थानों पर कोविड़-19 के नियमों का पालन करते हुए दौड़ लगाते दिखे। साथ ही मिडिया प्लेटफार्म जैसे -फेसबुक, ट्विटर में हैशटैग "रन विथ छत्तीसगढ़’’ के साथ अपलोड भी किया गया। जिले के कलेक्टर सुनील कुमार जैन,अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर श्यामा पटेल, जिला जनसम्पर्क अधिकारी एम डी पटेल, जिला खेल अधिकारी प्रीति बंछोर, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी नितेश चक्रधारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी गण,मीडिया के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि सहित जिले युवाओं ने उत्साह पूर्वक वर्चुअल मैराथन में शामिल हुए है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेशवासियों से कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए वर्चुअल मैराथन में प्रतिभागियों को अपने घर,उद्यान, मैदान, सड़क या अन्य किसी सुरक्षित स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दौड़ लगाने की बात कहीं गई थी और दौड़ लगाते हुए कुछ सेकेण्ड का वीडियो भी मीडिया प्लेटफार्म में अपलोड करने कहा गया था, इस अभियान में जिले के हजारों युवा एवं बुजुर्गों ने भी उत्साह पूर्वक दौड़ लगाते हुए इस अभियान में शामिल हुए है। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप माहेश्वरी/चंद्रनारायण-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in