कलेक्टर ने की जिले में औषधीय पौधों की खेती को प्रोत्साहित करने  चर्चा
कलेक्टर ने की जिले में औषधीय पौधों की खेती को प्रोत्साहित करने चर्चा

कलेक्टर ने की जिले में औषधीय पौधों की खेती को प्रोत्साहित करने चर्चा

कोरिया 28 जुलाई(हि.स.)। कलेक्टर एस.एन.राठौर की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्ट्रोरेट के सभाकक्ष में संपन्न समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना के संबंध में शासन के निर्देशानुसार सभी गौठान समितियों के सहकारी बैंक में अकाउंट खोले जाने की जानकारी प्राप्त की एवं एक इस कार्य को पूरा करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों के अंतर्गत पंचायत भवनों के सूचना पटल पर अधिकारियों एवं महत्वपूर्ण संपर्क नंबर अंकित कराने की जानकारी प्राप्त की। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सभी विभागों के फील्ड कर्मचारी अपने मुख्यालय में रहें और अपने सौंपे गये दायित्व को पूरा करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने बैठक में सभी विभाग प्रमुखों से कहा कि उनके अंतर्गत रोजगार सहायकों, मितानिनों, पुनर्वास कार्यकर्ताओं आदि कर्मचारियों द्वारा ग्राम स्तर पर साप्ताहिक समीक्षा बैठक की जाये। यह बैठक समन्वय बैठक होगी। जिससे आपसी समन्वय के साथ निर्धारित कार्यों को बेहतर तरीके से पूर्ण किया जा सके। बैठक में कलेक्टर ने जिले में कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम, नियंत्रण एवं आपताकालीन स्थिति से निपटने के लिए आगामी तीन माह हेतु संविदा पदों पर भर्ती की जानी थी, इस संबंध में सीएमएचओ से जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री दर्पण वेबसाईट में विभागीय योजनाओं की प्रगति दर्ज कराने के संबंध में चर्चा करते हुए संबंधित विभाग प्रमुखों को शीघ्रता से इस कार्य को पूरा करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने कृशि विज्ञान केंद्र के अधिकारी से जिले में औषधीय पौधों के खेती की संभावनाओं पर चर्चा करते हुए औषधीय गार्डन बनाने की बात कही। उन्होंने केवीके के द्वारा जिले में औषधीय पौधों की खेती को प्रोत्साहित करने के विषय पर भी चर्चा की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सुखनाथ अहिरवार, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी तुलिका प्रजापति, डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/महेन्द्र पाण्डेय।-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in