कम्युनिटी स्प्रेड के मद्देनजर कलेक्ट किया जा रहा दुकानदारों के रैंडम सैंपल
कम्युनिटी स्प्रेड के मद्देनजर कलेक्ट किया जा रहा दुकानदारों के रैंडम सैंपल

कम्युनिटी स्प्रेड के मद्देनजर कलेक्ट किया जा रहा दुकानदारों के रैंडम सैंपल

दरभंगा, 10 जून (हि.स.)। जिला में कोरोना वायरस संक्रमण के कम्युनिटी / समुदाय में फैलने/स्प्रेड की संभावना को चेक करने के लिये हाट बज़ार में दुकान लगाने वाले लोंगो का रैंडम सैंपल कलेक्ट किया जा रहा है। निदेशानुसार बुधवार को जिला के केवटी अंचल के केवटी, रनवे, दरिमा, बनबारी पट्टी आदि जगहों के 50 लोंगो का सैंपल लिया गया है। इसमें सब्ज़ी / फल बिक्रेता, चाय / पान , होटल / ढाबा, दवा दुकान, कपड़ा दुकान आदि में काम करने वाले लोग शामिल हैं। इनलोगों का नाम-पता, मोबाइल नंबर भी नोट किया गया है। ताकि इनमें से किसी व्यक्ति के भी जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आने पर उनलोगों को तुरंत आइसोलेट कराकर चिकित्सा शुरु क़राया जा सके। बताते चलें कि इसके पूर्व दरभंगा जिला के बहेड़ी बाजार, जाले बाजार आदि में दुकान लगाने वाले लोगों के सैंपल निकालकर जाँच कराई गयी हैं। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज /चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in