औरैया में चायनीज उत्पादों की जलाई गई होली
औरैया में चायनीज उत्पादों की जलाई गई होली

औरैया में चायनीज उत्पादों की जलाई गई होली

औरैया, 22 जून (हि. स.)। चीन की कायराना हरकतों पर आक्रोश दिखाते हुए चाइना निर्मित उत्पादों की होलिका व चीन के राष्ट्रपति सी जिनपिंग का पुतला जलाकर मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि एलएसी पर सीमा को लेकर भारत और चीन में जारी हिंसा व तनाव के बीच भारतीय 20 जांबाज वीर सैनिकों की शहादत हुई है, उनका यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, देश पर जान निछावर करने वाले शहीद सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समूचे भारतवासियों को चीन की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने के लिए चीनी उत्पादों का बहिष्कार कर उसका पुरजोर विरोध करना चाहिए। महिला शाखा तुलसी की प्रभारी मीरा गुप्ता ने स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ का नारा लगाकर लोगों को जागरूक किया, शाखा की अध्यक्ष सुनीता गहोई व सक्रिय सदस्य लक्ष्मी बिश्नोई ने कहा कि राष्ट्रहित में शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को चीन निर्मित उत्पादों का प्रयोग न करने व स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करने हेतु जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महिला शाखा तुलसी की सदस्या सीमा पोरवाल, बबिता गुप्ता, छमा सोनी, रिंकी शुक्ला, उमा गहोई, कपिल गुप्ता, रानू पोरवाल, निखिल बर्मा, पंकज सोनी, संगीता भदौरिया, दिव्या, अंशिका, नंदिनी, अभिषेक गोयल, दीपक बिश्नोई आदि सदस्य मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in