एसपी ने व‍िश्रामपुरी थाना प्रभारी सहित एसआई व एएसआई को किया निलंबित
एसपी ने व‍िश्रामपुरी थाना प्रभारी सहित एसआई व एएसआई को किया निलंबित

एसपी ने व‍िश्रामपुरी थाना प्रभारी सहित एसआई व एएसआई को किया निलंबित

कोंडागांव, 26 अक्टूबर (हि.स.)। जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने 25 अक्टूबर की देर शाम को विश्रामपुरी थाना प्रभारी भापेंद्र साहू, एस आई शशिभूषण पटेल एवं एएसआई कमल सिंह सोरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया है। तीनों पुलिस कर्मचारियों पर सेवानिवृत्त शिक्षक लच्छूराम नाग से मारपीट व चोरी के झूठे आरोप में फसाने और एक लाख रुपये वसूलने के आरोप जांच में सही पाया गया था। उक्त तीनों पुलिस कर्मियों के द्वारा किये गए कृत्य पर आदिवासी समाज ने विरोध प्रदर्शन करते हुए 24 अक्टूबर को विश्रामपुरी थाना के सामने उग्र प्रदर्शन करते हुए मुख्य सड़क पर कई घंटों तक चक्का जाम कर दिया था। धरना देते हुए आदिवासी समाज के लोगो को एसडीओपी दीपक मिश्र ने जल्द ही जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया था जिसके बाद ही प्रदर्शन और चक्का जाम समाप्त किया गया था। जांच में उक्त तीनों पुलिस कर्मियों के द्वारा जन साक्ष्यों के आधार पर घटना का होना घटित पाया गया है, जिसके बाद ही पुलिस अधीक्षक ने निलंबन आदेश जारी किया है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजीव गुप्ता-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in