एलआईसी एजेंट के घर घुसा ट्रक, मुआवजे को लेकर वकील से भीड़ गई पुलिस
एलआईसी एजेंट के घर घुसा ट्रक, मुआवजे को लेकर वकील से भीड़ गई पुलिस

एलआईसी एजेंट के घर घुसा ट्रक, मुआवजे को लेकर वकील से भीड़ गई पुलिस

रामगढ़, 18 जून (हि.स.) । जिले के गोला प्रखंड अंतर्गत डभातू गांव में एक अनियंत्रित ट्रेलर एलआईसी एजेंट के घर में घुस गया। इस हादसे में मुआवजे की बात को लेकर मौके पर पहुंची पुलिस वकील से ही भीड़ गई। इसके बाद यह मामला गुरुवार को एसपी तक पहुंच गया। इस संबंध में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार को गोला-मुरी रोड पर डभातू गांव के पास एलआईसी एजेंट दीनबंधु पोद्दार के घर को टेलर ने क्षतिग्रस्त कर दिया। यह टेलर हजारीबाग से हल्दिया जा रहा था। लेकिन अधिवक्ता अमर कुमार व अन्य ग्रामीणों की मौजूदगी में ट्रक मालिक के द्वारा मुआवजा देने की बात कही गई। इस बीच गोला थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर मणिदीप भी वहां पहुंच गए। उन्होंने ट्रक मालिक के प्रतिनिधि को मुआवजे की रकम देने से मना कर दिया। साथ ही ग्रामीणों के साथ भी उलझ गए। इस दौरान उन्होंने अधिवक्ता अमर कुमार के साथ बदतमीजी भी की। अधिवक्ता की बात आते ही जिला अधिवक्ता संघ गोला थाने पहुंच गया। वहां थाना प्रभारी धनंजय प्रसाद से इस पूरे मामले में सब इंस्पेक्टर मणिदीप के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। बात के दौरान संघ के लोगों को यह प्रतीत हुआ कि थाने से अधिवक्ता को न्याय नहीं मिल सकता है। इसके बाद वे सभी लोग एसपी प्रभात कुमार से मिलने पहुंचे। लेकिन उनकी अनुपस्थिति में डीएसपी हेड क्वार्टर प्रकाश सोए को उन्होंने ज्ञापन सौंपा। साथ ही कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर पुलिस इस मामले में कार्रवाई नहीं करती है, तो अधिवक्ता संघ आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in