एमपीएसएटी का सदस्यों के बीच एकता और आपसी तालमेल बनाए रखने पर बल
एमपीएसएटी का सदस्यों के बीच एकता और आपसी तालमेल बनाए रखने पर बल

एमपीएसएटी का सदस्यों के बीच एकता और आपसी तालमेल बनाए रखने पर बल

जम्मू, 27 जून (हि.स.)। मोची फली साएट एथलेट ट्रस्ट जम्मू की एक बैठक शनिवार को वीर जी भट्ट की अध्यक्षता में हुई। बैठक में इसकी गतिविधियों के बारे में विस्तार में चर्चा की गई। इस दौरान विभिन्न वक्ताओं ने सदस्यों के बीच एकता और आपसी तालमेल बनाए रखने पर बल दिया। इस दौरान वर्ष 2019-20 के दौरान की गई गतिविधियों की समीक्षा करने के दौरान वीर जी भट्ट ने सदस्यों को सूचित किया कि इस अवधि के दौरान ट्रस्ट की ओर से जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच चिकित्सा, शिक्षा और विवाह के लिए सहायता हेतु राशि मुहैया करवाई गई है। उन्होंने बताया कि इसके लिए इस अवधि में 3,39,255 रुपए की राशि वितरित की गई है। ट्रस्ट के खजानची आर.एल. भट्ट ने सदस्यों के समक्ष आय और व्यय विवरण प्रस्तुत किया। उल्लेखनीय है कि एमपीएसएटी कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों के सामूहिक पलायन के बाद जरूरतमंद लोगों के कल्याण के लिए काम कर रहा है। बैठक में बोलते हुए आर.एल कौल ने सदस्यों के बीच एकता और पूर्ण सहयोग पर बल दिया ताकि जरूरतमंद लोगों को समय पर लाभ मिल सके। वहीं एस.के. राजदान ने बैठक में बात करते हुए ट्रस्ट को चिनार के पेड़ के रूप में वर्णित किया, जहाँ जरूरतमंद समुदाय के सदस्य वित्तीय सहायता के रूप में इसकी छाया का लाभ उठाते हैं। बैठक में उपस्थित अन्य सदस्यों में आर.एल. कौल, पी.एल. कौल, विनोद जुत्शी भी शामिल थे। कोविद-19 और एसओपी दिशानिर्देशों का पालन करने के कारण ट्रस्ट की आम सभा की बैठक संभव नहीं हो पाई। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in