एनआरएस में डॉक्टरी के दो छात्रों को किया गया आइसोलेट
एनआरएस में डॉक्टरी के दो छात्रों को किया गया आइसोलेट

एनआरएस में डॉक्टरी के दो छात्रों को किया गया आइसोलेट

एनआरएस में डॉक्टरी के दो छात्रों को किया गया आइसोलेट कोलकाता, 19 मार्च (हि.स.)। कोलकाता के मशहूर एनआरएस अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में डॉक्टरी के दो छात्रों को गुरुवार सुबह आइसोलेशन में रखा गया है। इनके शरीर में कोरोना वायरस संक्रमण के कुछ लक्षण नजर आए हैं। बेलियाघाटा आईडी अस्पताल के परामर्श पर इन्हें एनआरएस के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। गुरुवार को उनके खून के नमूने लिए गए हैं और जांच के लिए बेलियाघाटा नाइसेड में भेजे गए हैं। गुरुवार को एनआरएस के अस्पताल अधीक्षक सौरभ चटर्जी ने बताया कि नर्सिंग सुपर और अन्य कर्मचारियों की मदद से दोनों को आइसोलेट किया गया है। दोनों छात्रों के खून के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। इनमें से एक छात्र केरल का रहने वाला है। कुछ दिनों पहले वह केरल से वापस कॉलेज के हॉस्टल में लौटा था। उसके बाद से उसे तेज बुखार, सर्दी और खांसी थी। दो छात्रों को आइसोलेट कर दिए जाने के बाद हॉस्टल में डॉक्टरी के अन्य छात्रों के बीच डर का माहौल बन गया है। बताया गया है कि धीरे-धीरे संभावित संक्रमित छात्रों के खून के नमूने जांच के लिए भेजे जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/सुगंधी/मधुप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in