एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर जालसाज़ों ने निकले रुपये , प्राथमिकी दर्ज

एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर जालसाज़ों ने निकले रुपये , प्राथमिकी दर्ज

एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर जालसाज़ों ने निकले रुपये , प्राथमिकी दर्ज छपरा, 23 फरवरी (हि.स.)। नगर थाना क्षेत्र के दहियावां टोला स्थित ओवरसीज बैंक के एटीएम काउंटर पर एक ग्राहक के एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर उसके खाते से 10500 रुपये की निकासी के मामले में रविवार को नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी । जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के झौंआ ढाला गांव निवासी कुमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ओवरसीज बैंक के एटीएम काउंटर पर रुपए की निकासी करने गया था। इसी दौरान एक जालसाज ने राशि की निकासी करने में मदद करने के बहाने उसका एटीएम कार्ड बदल लिया तथा उसके खाते से रुपये की निकासी कर ली। कुमोद ने बताया कि जब उसने राशि की निकासी करने के लिए अपना एटीएम कार्ड लगाया उसी समय एक युवक ने पहले उसे अपना बैलेंस चेक करने को कहा तथा बैलेंस चेक करने के बाद एटीएम कार्ड निकालने व डालने के क्रम में उसका एटीएम कार्ड बदल लिया और कहा कि एटीएम मशीन में राशि नहीं है। बेलेंस चेक करते समय उसने पिन कोड जान लिया था। जब वह दूसरे एटीएम काउंटर पर गया तो, उसके खाते से राशि की निकासी कर ली गई थी। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और इसकी जांच शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू राय /विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in