एजेंटों से लूट करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, 91 हजार बरामद

एजेंटों से लूट करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, 91 हजार बरामद

एजेंटों से लूट करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, 91 हजार बरामद प्रयागराज, 20 फरवरी (हि.स.)। एजेंटों की रैकी करके लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गुरवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस गिरफ्तारी के साथ क्राइम बांच एवं कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीम ने मार्च 2019 में हुई 10.30 लाख की लूट का खुलासा किया। अपर पुलिस अधीक्षक अपराध आशुतोष मिश्र ने बताया कि कौंधियारा थाना क्षेत्र के नचना गांव निवासी पवन कुमार यादव पुत्र स्व.लालजी कुमार हालपता राजेन्द्र नगर मुट्ठीगंज, नैनी कोतवाली के जान्हवीपुरम खरकौनी निवासी ओम पाण्डेय पुत्र ईश्वरचन्द्र पाण्डेय और मीरजापुर के जिगना थाना क्षेत्र के पण्डितपुर गांव निवासी निखिल शुक्ला पुत्र श्यामजी शुक्ला हालपता एडीए कालोनी नैनी को जीआईसी इंटर कालेज ओवरब्रिज के नीचे से गिरफ्तार किया गया। लुटेरों के कब्जे से 91000 रुपये नकद, एक पिस्टल, दो कारतूस, एक तमंचा और लूट में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल बरामद की गई है। जबकि लूट की वारदात में शामिल बलिया निवासी प्रदुम्न की तलाश जारी है। उल्लेखनीय है कि 11 मार्च 2019 को कोतवाली थाना क्षेत्र में माधुरीदास शिवप्रसाद एम.दास फर्म के कर्मचारियों से 10.30 लाख की लूट हुई थी। इस सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही थी। खुलासे के लिए अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश श्रीवास्तव, क्राइम ब्रांच, क्षेत्राधिकारी उमेश शर्मा के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच एवं एसओजी टीम को लगाया गया था। गुरुवार को सर्विलांस प्रभारी थानाध्यक्ष शाहगंज बृजेश सिंह एवं कोतवाली टीम लगी हुई थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि जीआईसी इंटर कालेज के समीप स्थित ओवर ब्रिज के नीचे तीन संदिग्ध अपराधी किसी लूट की वारदात को अंजाम देना चाहते हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में ओम पाण्डेय ने बताया कि उन लोगों ने ही कोतवाली क्षेत्र में लूट किया था। जिसमें फर्म का रुपये जमा करने वाले पवन यादव को मिलाया गया और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। वारदात में प्रयुक्त मोटर साइकिल का कलर बदल दिया था, जिससे वह अब तक पकड़ में नहीं आ सकी। सभी अभियुक्तों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/विद्या कान्त/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in