एक लाख बीस हजार रुपये से भरा बैग खींचकर फरार हुए बदमाश
एक लाख बीस हजार रुपये से भरा बैग खींचकर फरार हुए बदमाश

एक लाख बीस हजार रुपये से भरा बैग खींचकर फरार हुए बदमाश

जगदलपुर, 29 सितंबर (हि.स.)। जिला मुख्यालय कोतवाली थाना अंर्तगत तहसील कार्यालय के सामने से मानसी ट्रेडर्स के कर्मचारी से दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक लाख बीस हजार रुपये से भरा बैग खींच कर फरार हो गए हैं। मानसी ट्रेडर्स के संचालक नरेश गुप्ता ने बताया कि उनके यहां कार्यरत कर्मचारी मंगलवार को पैसे जमा कराने बैंक गया था, किसी कारण से बैंक में पैसे जमा नहीं हो पाया और वह पैसे लेकर वापस अपनी दुकान की ओर आ रहा था, इसी बीच दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उसके हाथ से बैग छीनकर और फरार हो गए, बैग में 01 लाख 20 हजार रुपए थे। कोतवाली थाना पुलिस को जानकारी मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार और सिटी कोतवाली प्रभारी ने मौके परपहुंचकर तफ्तीश करते हुए पतसाजी की जा रही है, साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार नेबताया कि आरोपियों तक पुलिस जल्द ही पंहुच जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/राकेशपांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in