उल्लास के साथ हुआ भगवान गणेश की मूर्तियों का विसर्जन
उल्लास के साथ हुआ भगवान गणेश की मूर्तियों का विसर्जन

उल्लास के साथ हुआ भगवान गणेश की मूर्तियों का विसर्जन

बड़ी मूर्तियों को क्रेन की सहायता से विसर्जित किया गया धमतरी,1 सितंबर ( हि. स.)।अंचल में गणेश चर्तुथी के मौके पर मूर्तियों के विसर्जन का सिलसिला मंगलवार एक सितंबर से शुरू हो गया। अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे के साथ मूर्तियां विसर्जित की गई। विजर्सन के लिए प्रशासन ने रूद्री बैराज क्षेत्र में सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की थी। शाम तक मूर्तियां विसर्जित की गई। मंगलवार एक सिंतबर को अनंत चर्तुदशी के अवसर पर घरों व पंडालों में विराजित भगवान गणेश की मूर्ति के समक्ष हवन पूजन के साथ मूर्ति विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया। घर-घर विराजे छोटी गणपति व बड़ी मूर्तियों का विर्सजन एक साथ किया जा गया। मूर्तियों का विसर्जन दो सितंबर को भी होगा। रूद्री बैराज में विर्सजन के लिए धमतरी शहर ही नहीं आसपास के गांव से भी आयोजक समिति के सदस्य भगवान गणेश की मूर्तियां विर्सजन के लिए लेकर पहुंचे। विसर्जऩ के पूर्व रूद्रेश्वर घाट में बच्चे व बड़ों ने मिलकर पूजा-अर्चना की। लोग पिकअप, ट्रेक्टर, कार, जीप, बाईक सहित अन्य वाहनों में मूर्तियां लेकर विसर्जन के लिए पहुंचे। पूजन के बाद विसर्जन के लिए महानदी की गहराई में मूर्ति को ले जाने के लिए यहां कई लोग टायर लेकर पानी में तैर रहे थे। नगर निगम और रूद्री पुलिस की टीम रूद्री बैराज क्षेत्र में तैनात थी। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in