उमरिया: शारदा नदी में बहे दो 12 साल का बच्चे, एक को बचाया, दूसरे की तलाश जारी
उमरिया: शारदा नदी में बहे दो 12 साल का बच्चे, एक को बचाया, दूसरे की तलाश जारी

उमरिया: शारदा नदी में बहे दो 12 साल का बच्चे, एक को बचाया, दूसरे की तलाश जारी

उमरिया, 28 जून (हि.स.)। जिले के चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम अखडार स्थित शारदा नदी के घाट पर रविवार सुबह नहाते समय दो 12 साल के बच्चे गहरे पानी में चले गये और तेज बहाव के चलने नदी में बह गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने एक बच्चे को बचा लिया, लेकिन दूसरे का पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से उसकी तलाश शुरू की। फिलहाल बच्चे की तलाश जारी है। ग्रामीणों के अनुसार, ग्राम अखडार निवासी शेख खालिक का 12 वर्षीय बेटा नियामत अपने हमउम्र चचेरे भाई राजा पुत्र शेख शफीउद्दीन के साथ रविवार को सुबह पास ही गांव खमतरा में आम बेचने गया था। दोनों आम बेचकर वापस अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान करीब 10 बजे दोनों शारदा नदी के घाट पर नहाने चले गए। इसी बीच दोनों नियामत और राजा पानी की तेज धार में बहने लगे। कुछ दूर जाकर राजा ने पुल के पाए को पकड़ लिया, जबकि नियामत तेज बहाव में बह गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने राजा को पानी से बाहर निकाल लिया और दूसरे बच्चे के बहने की खबर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। गोताखोरों का दल बच्चे की तलाश में जुटा हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in