उमरिया: ट्रांसफार्मर से करंट की चपेट में आए दो लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस
उमरिया: ट्रांसफार्मर से करंट की चपेट में आए दो लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

उमरिया: ट्रांसफार्मर से करंट की चपेट में आए दो लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

उमरिया, 26 जून (हि.स.)। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम असोड़ में शुक्रवार सुबह एक ट्रांसफार्मर के पास करंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। इंदवार थाना पुलिस के अनुसार, ग्राम असोड़ के गौटियान मोहल्ले में स्थित ट्रांसफॉर्मर से करंट लगने से शुक्रवार सुबह करीब सात बजे दो लोगों की मौत हो गई। मृतक की पहचान स्थानीय निवासी 20 वर्षीय पंकज पुत्र रामप्रसाद पटेल और 60 वर्षीय दयाराम पुत्र माधव पटेल के रूप में हुई है। दोनों आपस में रिश्तेदार हैं। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्रवाई की और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों ट्रांसफार्मर के पास क्यों गए थे और किन परिस्थितियों में हादसे का शिकार हुए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। थाना प्रभारी सरिता ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह हादसा कैसे हुआ। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in