उमरिया: ग्राम असोढ़ में विद्युत दुर्घटना से दो लोगों की मौत
उमरिया: ग्राम असोढ़ में विद्युत दुर्घटना से दो लोगों की मौत

उमरिया: ग्राम असोढ़ में विद्युत दुर्घटना से दो लोगों की मौत

उमरिया, 26 जून (हि.स.)। उमरिया जिले के कार्यपालन अभियंता एलके नामदेव ने सहायक अभियंता उपसंभाग उमरिया एवं वितरण केंद्र प्रभारी भरेवा के द्वारा मौके पर बनाये गये पंचनामा के आधार पर बताया है कि वितरण केंद्र भरेवा अंतर्गत ग्राम असोढ़ में शुक्रवार सुबह 7.30 बजे दो व्यक्तियों द्वारा बिना सूचना दिए स्वयं विद्युत सप्लाई चालू करने का प्रयास करते समय विद्युत दुर्घटना से उनका निधन हो गया है। कार्यपालन यंत्री नामदेव ने बताया कि ग्राम असोढ में स्थापित ट्रांसफार्मर में लगे रोबेस्ट यूनिट में असोढ निवासी 55 वर्षीय दयाराम पटेल पुत्र माधव एवं 22 वर्षीय पंकज पटेल उर्फ सोनू पटेल पुत्र रामप्रसाद पटेल का स्थायी पंप कनेक्शन क्रमांक 1960763 2एचपी पंप कनेक्शन है। पंप कनेक्शन में सप्लाई न जाने के कारण इनके द्वारा चबूतरे में लगे ट्रांसफार्मर में चढक़र स्वयं लुग्गी लगा रहे थे। लुग्गी लगाते समय 11 केवी तार के संपर्क में आ जाने के कारण पंकज उर्फ सोनू की मृत्यु हो गई। इसी बीच साथ में दयाराम पटेल के दवारा पंकज पटेल को बचाने की कोशिश में वो भी करेन्ट की चपेट में आ गये और दुर्घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता भरेवा द्वारा घटनास्थल पर जाकर मौके का पंचनामा आदि बनाया गया। विद्युत सुधार का कार्य अधिकृत लाइनमैन के द्वारा ही किया जाता है, किसी प्रकार की विद्युत सप्लाई बाधित होने की सूचना मिलने पर पदस्थ क्षेत्रीय लाइनमैन के द्वारा विद्युत सुधार आदि का कार्य करने हेतु प्रभारी अथवा स्वयं को शिकायत मिलने की स्थिति में अविलंब सुधार कार्य किया जाता है। उक्त विद्युत दुर्घटना में मृत व्यक्तियों द्वारा वितरण केंद्र प्रभारी अथवा लाइनमैन को बगैर किसी प्रकार की सूचना दिये स्वयं जाकर अनाधिकृत रूप से पंप की लाइन को सुधार करते समय विद्युत दुर्घटना में मृत्यु हुई है। प्रदेश की आदिम जाति कल्याण मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री मीना सिंह ने ग्राम असोढ में विद्युत करंट लगने से हुई दोनों के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है तथा ईश्वर से दुखी परिवार को कष्ट सहन करनें की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। उन्होंने मृतकों के परिवारजनों से मोबाइल के माध्यम से संपर्क कर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने बिजली करंट लगने से मृतकों के परिजनों से मंत्री स्वेच्छानुदान मद से 20- 20 हजार रुपये की सहायता राशि मंजूर की है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर/केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in