उपचार में देरी से दादी-पोते की मौत से गांव में गुस्सा, सेमारी कस्बा रहा बंद

उपचार में देरी से दादी-पोते की मौत से गांव में गुस्सा, सेमारी कस्बा रहा बंद

उपचार में देरी से दादी-पोते की मौत से गांव में गुस्सा, सेमारी कस्बा रहा बंद उदयपुर, 24 फरवरी (हि.स.)। महाशिवरात्रि के दिन मंदिर दर्शन करने जाते समय सेमारी क्षेत्र में हुए हादसे और उपचार में देरी से दादी-पोते की मौत ने पूरे क्षेत्र को गमजदा तो किया ही है, क्षेत्रवासियों में चिकित्सा सुविधाओं की कमी को लेकर आक्रोश भी है। यह आक्रोश सोमवार को फूटा और सेमारी कस्बा बंद रहा। गौरतलब है कि बीते शुक्रवार 21 फरवरी को दोपहर 3 बजे सेमारी के एक सब्जी व्यवसायी दिलीप पुत्र गोविंद भोई जो बस स्टैंड पर अपनी दुकान से मोटरसाइकल पर अपनी मां व दो मासूम बेटे व एक बेटी को लेकर मूलेश्वर धाम के दर्शन करने निकले थे, सेमारी से कुछ ही दूर कुराडिय़ा मोड़ पर सामने से आ रही अनियंत्रित बोलेरो जीप ने उन्हें चपेट में ले लिया था। दुर्घटना में दिलीप पुत्र गोविन्द भोई (35), उसकी मां धूलि भोई पत्नी गोविन्द भोई (50), दिलीप की पुत्री रोशनी (10), पुत्र हिमांशु (14) व पुत्र दक्ष (6) घायल हो गए। उन्हें सेमारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां एक भी चिकित्सक मौजूद नहीं था। वहां कम्पाउंडर ही था। उसने प्राथमिक चिकित्सा देकर घायलों को उदयपुर ले जाने के लिए कहा। चिकित्सक की अनुपस्थिति के चलते परिजन तुरंत उदयपुर की ओर रवाना हुए। यहां भी एम्बुलेंस 108 ने धोखा दे दिया। उदयपुर जाते समय वह 20 किलोमीटर चलने के बाद चावण्ड पहुंचते ही पंक्चर हो गई। जब तक पंक्चर ठीक होता तब तक परिजनों ने अन्य वाहन की व्यवस्था की और जैसे-तैसे उदयपुर में बड़े अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक दादी-पोते को नहीं बचाया जा सका। जब अगले दिन शनिवार को दोनों के शव गांव पहुंचे तो पूरे गांव में मातम छा गया। एक साथ दो शवों की अर्थी से हर कोई गमगीन हो उठा। दोनों के अंतिम संस्कार के दौरान वहां मौजूद हर शख्स ने इस बात पर रोष जाहिर किया कि यदि सेमारी में ही चिकित्सक उपलब्ध होता तो शायद वे बच सकते थे। अस्पताल के हालात पर लोगों में आक्रोश बरकरार रहा और सोमवार को सेमारी कस्बे के बंद के रूप में सामने आया। लोगों की मांग है कि गांव में भी अस्पतालों में चिकित्सकों की आपात स्थिति में उपस्थिति अनिवार्य की जाए। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in