उत्तराखंडः तीन ट्रेनी आईएफएस में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद एफआरआई परिसर ‘लाक डाउन’
उत्तराखंडः तीन ट्रेनी आईएफएस में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद एफआरआई परिसर ‘लाक डाउन’

उत्तराखंडः तीन ट्रेनी आईएफएस में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद एफआरआई परिसर ‘लाक डाउन’

उत्तराखंडः तीन ट्रेनी आईएफएस में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद एफआरआई परिसर ‘लाक डाउन’ देहरादून, 20 मार्च (हि.स.)। इंदिरा गांधी नेशनल फाॅरेस्ट एकेडेमी के तीन ट्रेनी आईएफएस अधिकारियों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाए जाने के बाद पूरे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अनुसंधान केंद्र एफआरआई देहरादून के कैंपस को लॉक डाउन घोषित कर दिया गया है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की महानिदेशक डा अमिता उप्रेती के निर्देश पर देहरादून के जिलाधकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने देर रात लाक डाउन करने के आदेश जारी किए। यह आदेश जारी होने के साथ ही एफआरआई के सभी गेट पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। परिसर के भीतर रहने वाले सभी अधिकारियों, वैज्ञानिकों और कर्मचारियों के बाहर निकलने पर अगले आदेश तक प्रतिबंध लगा दिया गया है। संस्थान के बाहर जो भी लोग गए हैं उन्हें एक बार परिसर के भीतर दाखिल होने की इजाजत होगी लेकिन वह दोबारा बाहर नहीं जा सकेंगे। जिलाधिकारी का कहना है परिसर में रहने वाले अधिकारियों, वैज्ञानिकों, कर्मचारियों को खाने-पीने की दिक्कत ना हो इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक चीजों की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। उधर, पता चला है कि एफआरआई के जिन तीन ट्रेनी आईएफएस की कोरोना संक्रमण जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है, ये तीनों विदेश दौरे के समय स्पेन में होटल के एक ही कमरे में ठहरे थे। इनमें से एक ट्रेनी आईएफएस अधिकारी की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आने पर गुरुवार को संक्रमित पाए गए दोनों आईएफएस अधिकारियों ने पहले ही संक्रमण की आशंका जताई थी। एडिशनल डायरेक्टर एसके अवस्थी ने बताया कि दोनों अधिकारियों ने जागरूकता दिखाते हुए खुद ही जांच कराने की पहल की थी।अन्य प्रशिक्षु अधिकारियों में संक्रमण न हो, इसके लिए उन्हें उनके छात्रावासों में ही क्वरंटाइन कर दिया गया है। अकादमी के किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को प्रशिक्षुओं से नहीं मिलने दिया जा रहा है। इसके लिए पुलिस भी तैनात कर दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/दधिबल/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in