ईरान मिसाइल प्रोग्राम को सहयोग देने के लिए अमेरिका का 13 विदेशी संस्थाओं पर प्रतिबंध

ईरान मिसाइल प्रोग्राम को सहयोग देने के लिए अमेरिका का 13 विदेशी संस्थाओं पर प्रतिबंध

ईरान मिसाइल प्रोग्राम को सहयोग देने के लिए अमेरिका का 13 विदेशी संस्थाओं पर प्रतिबंध वाशिंगटन, 26 फरवरी (हि.स.)। अमेरिका ने ईरान प्रोग्राम को सहयोग देने के लिए 13 विदेशी संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाया है। साथ ही चीन, इराक, रूस, तुर्की के कुछ व्यक्तियों पर भी प्रतिबंध लगाए हैं। इसके अलावा अमेरिकी सरकार की खरीद, सहायता और निर्यात पर भी प्रतिबंध लगाए गए हैं। प्रतिबंध लगाने की कार्रवाई तीन चीनी फर्म, एक चीनी व्यक्ति और तुर्की की एक कंपनी पर की गई है। चीनी व्यक्ति का नाम है लुओ डिंगवेन, चीनी संस्थाएं हैं बाउडिंग शिमांटोंग एंटरप्राइसिस लिमिटेड, गाउबेडियान काएटू प्रिसाइज इंस्ट्रूमेंट को लिमिटेड, वुहान सांजियांग इंपोर्ट एंड एक्सपोर्ट को लिमेटेड और तुर्की की एरेन कार्बन ग्रेफाइटस इंड्रसट्रियल ट्रेडिंग को. लिमिटेड। इन प्रतिबंधों को लगाने पर इस बात पर बल दिया गया है कि ईरान का मिसाइल प्रोग्राम एक महत्वपूर्ण प्रसार चिंता का कारण बना हुआ है। इन विदेशी संस्थाओं पर हमारा प्रतिबंध लगाना ईरान को उसकी मिसाइल क्षमताओं को आगे बढ़ाने से रोकने के लिए सभी उपायों का प्रयोग करने की हमारी कोशिशों के अनुरूप है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in