ई- स्वदेशी एप से किराना, फल व सब्जी की ऑनलाइन बुकिंग व होम डिलीवरी की सशर्त छूट
ई- स्वदेशी एप से किराना, फल व सब्जी की ऑनलाइन बुकिंग व होम डिलीवरी की सशर्त छूट

ई- स्वदेशी एप से किराना, फल व सब्जी की ऑनलाइन बुकिंग व होम डिलीवरी की सशर्त छूट

इंदौर, 17 जून (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मनीष सिंह ने बुधवार को ई- स्वदेशी मोबाइल एप के माध्यम से किराना, फल व सब्जी की ऑनलाइन बुकिंग कर होम डिलीवरी की सशर्त छूट के आदेश जारी किये गये हैं। कलेक्टर द्वारा पूर्व में आम रहवासियों की मूलभूत सुविधाओं को जारी रखने हेतु कई अत्यावश्यक सेवाओं हेतु अनुमति प्रदान की गयी है। उसी क्रम में मेसर्स अन्नपूर्णा ट्रेडर्स.42-कैलाश मार्ग, इन्दौर को सशर्त ई- स्वदेशी मोबाईल एप के माध्यम से किराना, फल व सब्जी की ऑनलाइन बुकिंग कर होम डिलीवरी के आधार पर विक्रय की अनुमति प्रदान की गयी है। विक्रय का समय प्रात: 8 बजे से शाम 7 बजे तक रहेगा। ऑनलाईन या अन्य माध्यमों से बुक कर, दुकान से केवल माल निकालकर संबंधित को पहुंचाने की अनुमति रहेगी। दुकान का शटर बंद रख कर कार्य किया जाएगा । किसी भी स्थिति में कोई भी ग्राहक को उक्त दुकान पर उपस्थित होने की अनुमति नहीं रहेगी। उक्त कार्य में लगे सभी व्यक्तियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। सभी व्यक्तियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। सेनेटाइजर, ग्लब्ज का उपयोग करना होगा। मास्क, ग्लब्ज, सेनेटाईजर उपलब्ध कराने की जवाबदारी संबंधित नियोक्ता की होगी। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर/राजूू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in